सोशल मीडिया पर कई खिलाड़ी हो चुके हैं भद्दे कमेंट्स का शिकार

सोशल मीडिया हस्तियों के लिए दोधारी तलवार है. फैंस के प्यार के साथ-साथ उन्हें नफरत का भी जमकर सामना करना पड़ता है. ऐसा कई बार देखने में आया है कि फिल्मी सितारे और खिलाड़ियों के परिवार तक को फैंस सोशल मीडिया पर निशाने पर ले लेते हैं.

Advertisement
मोहम्मद शमी अपनी पत्नी के साथ मोहम्मद शमी अपनी पत्नी के साथ

अमित रायकवार

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

सोशल मीडिया हस्तियों के लिए दोधारी तलवार है. फैंस के प्यार के साथ-साथ उन्हें नफरत का भी जमकर सामना करना पड़ता है. ऐसा कई बार देखने में आया है कि फिल्मी सितारे और खिलाड़ियों के परिवार तक को फैंस सोशल मीडिया पर निशाने पर ले लेते हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पत्नी के साथ एक फोटो शेयर की जिस पर कुछ लोगो ने भद्दे कमेंट्स किये. विवाद खड़ा हो गया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले विराट कोहली, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी और सानिया मिर्जा जैसे खिलाड़ी सोशल मीडिया ट्रोल किये जा चुके हैं.

Advertisement

विराट और अनुष्का भी सोशल मीडिया पर
विराट कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को भी कई बार सोशल मी‍डिया पर फैंस के गुस्से शिकार होना पड़ा है. पिछले दिनों विराट के खराब फॉर्म पर सोशल मीडिया में काफी हंगामा हुआ था. विराट के समर्थकों ने विराट के खराब प्रदर्शन के लिए अनुष्‍का शर्मा को दोषी ठहराया था और अनुष्‍का पर कई भद्दे कमेंट्स किये थे.

इरफान पठान की पत्नी के साथ फोटो पर आए थे भद्दे कमेंट्स
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने निकाह के बाद अपनी बेगम के साथ एक सेल्फी ट्विटर पर शेयर की थी. पठान की बीवी तस्वीर में सर से पांव तक बुर्के में ढकी हुई थी. फिर क्या ट्विटर पर लोगों ने इस बात को लेकर इरफान का खूब मजाक उड़ाया है. सोशल मीडिया पर इरफान पठान का मजाक उड़ाते हुए किसी ने ट्वीट कर पूछा क्या वह पक्के तौर पर बता सकते हैं कि बगल में खड़ी महिला उनकी पत्नी ही है? इसी किस्म के कई ट्वीट्स इरफान के इस तस्वीर पर लोगों ने किये गए.

Advertisement

बिन्नी और मायंती को भी सोशल मीडिया पर गुस्से का होना पड़ा शिकार
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम एक टी-20 मुकाबले में एक रन से हर गई थी. उस मुकाबले में स्टुअर्ट बन्नी सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए और यही सबसे बड़ी वजह रही कि वो क्रिकेट फैंस की नजरों में विलेन बन गए थे. उस ओवर में वेस्टइंडीज के बैट्समैन इविन लुईस ने 5 छक्के लगाए थे. ऐसे मामलों में देखा गया है कि सोशल मीडिया पर गुस्से की वजह से खिलाड़ियों की पत्नी या पति भी निशाने पर आ जाते हैं. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ कुछ लोगो ने बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर भी निशाने पर ले लिया.

फैंस ने लिखा स्टुअर्ट बिन्नी ने लाइफ में एक ही अचीवमेंट किया है कि उनकी वाइफ मयंती हैं. दूसरे ने कमेंट किया कि दुनिया की मिस्ट्री कभी सॉल्व नहीं हो सकती जिसमें से एक है स्टुअर्ट बिन्नी का सिलेक्शन टीम में कैसे होता है. एक यूजर ने लिखा, कि अब रामगोपाल वर्मा बिन्नी की बायोपिक बनाएंगे जिसमें लीड एक्टर अभिषेक बच्चन होंगे. हालांकि बिन्नी के लिए एक पॉजिटिव कमेंट भी आया, एक यूजर ने लिखा युवराज ने 5 छक्के खाने के बाद 6 छक्के लगाए थे, बिन्नी भी कुछ ऐसा ही सोच सकते हैं.

Advertisement

सानिया मिर्जा के कपड़ों पर भी हुआ है विवाद
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और विवाद का चोलीदामन का साथ रहा है. सानिया की ड्रेस को लेकर कई बार विवाद खड़ा हुआ हैं. एक बार कट्टरपंथियों ने उनके खिलाफ फतवा तक निकाल दिया था. सानिया दुनिया बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रही हैं. उन्होंने अपना और देश का नाम रोशन किया है. बावजूद इसके वो कई बार सोशन मीडिया में निशाने पर बनीं रहीं. सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं. इसे लेकर भी सानिया मिर्जा को सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से और मजाक का सामना करना पड़ता है.

सायना नेहवाल भी रही हैं सोशल मीडिया के निशाने पर
लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी सायना नेहवाल सोशल मीडिया में निशाने पर रही हैं. सायना ने फेसबुक पर अपने नए फोन से साथ एक फोटो शेयर की थी. उन्होंने फोटो के साथ लिखा था, 'मेरा नया होनोर 8 फोन, यह फोन और इसका कलर मुझे काफी अच्छा लगता है.' साइना तुम चीन के प्रोडक्ट को क्यों बढ़ावा दे रही हो। इन चाइना के प्रोडक्ट को यहां से बाहर करो. चीन के फोन को इस्तेमाल करना बंद कर दो, हम तुमसे जब तक नफरत करते रहेंगे जब तक तुम दूसरा भारतीय फोन नहीं खरीद लेतीं, मोदीजी को सपोर्ट करो.’‘मैंने यह फोन इसलिए नहीं लिया क्योंकि यह चीन का है. इस फोन का इस्तेमाल करना बंद कर दो.’इस तरह के कमेंट्स ने सायना नेहवाल को डरा कर रख दिया था.

Advertisement

'मेरी पत्नी को टैग न करें'
दुनियां के नंबर एक स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने ट्विटर यूजर्स से अपील की है कि वह उनकी पत्‍नी प्रीति को न टैग किया करें. यूजर्स पर चुटकी लेते हुए अश्विन ने कहा कि वह उनकी पत्‍नी को ‘मजेदार ट्वीट्स’ के जरिए परेशान न किया जाए. उन्‍होंने रविवार (25 दिसंबर) को ट्वीट किया, 'एक छोटी सी रिक्‍वेस्‍ट है, प्‍लीज मेरे पत्‍नी को अपने सारे मजेदार ट्वीट्स में टैग न करें. उसके पास देखने को बेहतर चीजें हैं हालांकि मैं उनसे परे हूं.' उनके इस ट्वीट पर एक फैन ने लिखा, 'गुगली' जिसपर अश्विन ने जवाब दिया,' बस शुरुआत कर रहा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement