इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को हो रहा है. सभी दस टीमें इसके लिए तैयार हैं और इस बार कुल 405 खिलाड़ियों की बोली लगनी है. ऐसे में टीमें ऑक्शन के लिए अलग-अलग रणनीति पर काम कर रही है, लेकिन इस बार का ऑक्शन एक और वजह से स्पेशल होगा क्योंकि टीमों को यहां पर तुरुप के इक्के की तलाश होगी.
क्या होगा तुरुप का इक्का?
दरअसल, इस बार आईपीएल 2023 में एक नया नियम लागू किया जा सकता है. बीसीसीआई द्वारा आईपीएल में इस बार इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया जाएगा. यह नियम मैच का पूरा मोमेंट किसी भी वक्त बदल सकता है.
क्लिक करें: अब IPL की बारी, ऑक्शन में बरसेगा पैसा, महंगे बेस प्राइस में सिर्फ 2 इंडियन
इस नियम के मुताबिक किसी भी टीम को टॉस के वक्त ही अपने चार सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स का नाम देना होगा, मैच के दौरान किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया जा सकता है. टीम को ऐसा पारी के 14वें ओवर से पहले करना होगा. यह सब्स्टीट्यूट प्लेइंग-11 का ही हिस्सा माना जाएगा, ऐसे में बॉलिंग, बैटिंग, फील्डिंग करने की छूट होगी.
क्या होगी टीमों की रणनीति?
ऑक्शन में टीमों की कोशिश अब ऐसे खिलाड़ियों की तलाश करने की होगी जो थोड़े ही वक्त में मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं. वो चाहे बॉल से हो या बल्ले से, ऐसे प्लेयर्स टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.
किस टीम के पास कितना है बजट?
• मुंबई इंडियंस- 20.05 करोड़ (12 स्लॉट)
• चेन्नई सुपर किंग्स- 20.45 करोड़ (9 स्लॉट)
• दिल्ली कैपिटल्स- 19.45 करोड़ (7 स्लॉट)
• गुजरात टाइटन्स- 19.25 करोड़ (10 स्लॉट)
• कोलकाता नाइट राइडर्स- 7.05 करोड़ (14 स्लॉट)
• लखनऊ सुपर जायंट्स- 23.35 करोड़ (14 स्लॉट)
• पंजाब किंग्स- 32.2 करोड़ (12 स्लॉट)
• रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 8.75 करोड़ (9 स्लॉट)
• राजस्थान रॉयल्स- 13.2 करोड़ (13 स्लॉट)
• सनराइजर्स हैदराबाद- 42.25 करोड़ (17 स्लॉट)
aajtak.in