टीम इंडिया के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर हमेशा चर्चा बनी रहती है. उनका खेल और बल्लेबाजी का तरीका विश्व क्रिकेट को हमेशा दो धड़ों में बांट कर रखता है. क्रिकेट में उन्हें भविष्य का सितारा माना जाता है. ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपने टैलेंट को साबित भी भी करने की कोशिश की है.
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए कई अहम पारियां खेली हैं. ICC Review में बातचीत के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है और उनकी एडम गिलक्रिस्ट से तुलना पर भी खुलकर बात की है.
मैदान के अंदर और बाहर एक जैसा है पंत का व्यवहार
कोच पोंटिंग ने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा, 'ऋषभ पंत जिस अंदाज में मैदान पर खेलते हैं ठीक वैसा ही बाहर भी देखे जा सकते हैं. वह ऊर्जा से भरे, मस्ती करने वाले खिलाड़ी हैं. मैदान के बाहर वह उतना रिस्क नहीं लेते हैं, जितना बल्लेबाजी करते वक्त लेते हैं. हमेशा खुलकर हंसते है, खिलाड़ियों को अपनी प्रेजेंस का एहसास कराते रहते हैं.'
विकेटकीपिंग के वक्त ऋषभ पंत कई बार विरोधी खिलाड़ी से हंसी-मजाक और स्लेजिंग करते हुए नजर आते हैं. इस बारे में पोंटिंग ने कहा, 'यदि आप उन चीजों के बारे में सोचते हैं, तो वह बिल्कुल वैसा ही हैं जैसा मैदान पर होते हैं. आपने उन्हें स्टंप के पीछे सुना है... हम सभी ने उन्हें स्टंप के पीछे सुना है, जिस तरह से वह खेल के दौरान लगातार बात करते हैं, फिर हमने यह भी देखा है कि वह बल्ले से क्या करते हैं, चाहे वह टी 20 हो या 50 ओवरों का क्रिकेट... टेस्ट क्रिकेट में उनकी कुछ अविश्वसनीय पारियां हैं.'
पंत की कप्तानी के भी मुरीद कोच रिकी
कोच कहते हैं कि आप उन्हें रोकने की कोशिश नहीं कर सकते हैं, वह खुद उन सभी बातों से सीखेंगे और समझेंगे. कोच रिकी ने पंत की कप्तानी की भी तारीफ की और कहा, 'पिछले साल उन्होंने वास्तव में अच्छी तरह से टीम का नेतृत्व किया. हमने पिछले साल अपने आईपीएल अभियान का निराशाजनक अंत किया था, लेकिन मुझे लगता है कि यह उन्हें एक बेहतर लीडर बनाएगा. मैं उनके साथ फिर से काम करने का और इंतजार नहीं कर सकता.'
गिलक्रिस्ट से तुलना पर यह बोले पोंटिंग
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तुलना अक्सर एडम गिलक्रिस्ट से की जाती है. गिलक्रिस्ट के कप्तान रहे पोंटिंग ने इस तुलना पर कहा, 'हां, पंत थोड़े समान जरूर हैं, लेकिन इससे पहले कि हम महान विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक की तुलना करना शुरू करें, पहले उन्हें अपने 50-60 टेस्ट मैच खेलने देना चाहिए... लेकिन अगर आप उनके व्यक्तित्व के बारे में सोचते हैं, ऋषभ बहुत शोर करने वाले और काफी प्रतिस्पर्धी हैं. गिली अति-प्रतिस्पर्धी थे, लेकिन बहुत शांत और इंट्रोवर्ट रहते थे... लेकिन बल्ला उठाते ही वह बिल्कुल ऋषभ जैसे हो जाते थे.'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस बातचीत के दौरान भारतीय टीम के लिए आगे आने वाले वक्त के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के नाम भी बताए.उन्होंने पृथ्वी शॉ, आवेश खान और ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम के लिए भविष्य का सितारा बताया है. पोंटिंग ने भारतीय टीम की पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में जीत के लिए IPL को भी श्रेय दिया है.
aajtak.in