IPL Auction: 6 फीट 8 इंच के इस गेंदबाज पर RCB मेहरबान, लगाए 15 करोड़

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन पहली बार आईपीएल के ऑक्शन में उतरे और उनको खरीदने के लिए होड़ मच गई. न्यूजीलैंड के इस 6 फीट 8 इंच के गेंदबाज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ में खरीदा.

Advertisement
Kyle Jamieson Kyle Jamieson

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST
  • 15 करोड़ में बिके काइल जेमिसन
  • RCB ने जेमिसन पर लगाया दांव
  • कोहली के साथ खेलेंगे जेमिसन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन पहली बार आईपीएल के ऑक्शन में उतरे और उनको खरीदने के लिए होड़ मच गई. न्यूजीलैंड के इस 6 फीट 8 इंच के गेंदबाज को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ में खरीदा. काइल जेमिसन का बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख रुपये था. इस खिलाड़ी पर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिलचस्पी दिखाई, अंत में आरसीबी ने बाजी मारी.

Advertisement

काइल जेमिसन ने भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों का खासा परेशान किया था. ये बात RCB के कप्तान विराट कोहली के जेहन में होगी, तभी फ्रेंचाइजी ने उनपर दांव लगाया है. जेमिसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने लंबाई के लिए भी जाने जाते हैं. जेमिसन का कद 6 फीट 8 इंच है और वो इसी वजह से अतिरिक्त उछाल पाते हैं. बल्लेबाजी में वो लोअर ऑर्डर में खेलते हुए हिटिंग भी करते हैं. 

उधर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जेमिसन से पहले ग्लेन मैक्सवेल को भी 14.25 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए मैक्सवेल पिछले सीजन में फ्लॉप हुए थे लेकिन इसके बावजूद आरसीबी ने उनपर दांव लगाया.

जेमिसन का करियर

काइल जेमिसन ने पिछले साल 2020 में  भारत के खिलाफ डेब्यू किया था. इस तेज गेंदबाज ने वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाया. जेमिसन ने 6 टेस्ट मैचों में 36 विकेट झटके हैं, वहीं उन्होंने 56 से ज्यादा की औसत से 226 रन भी बनाए हैं. जेमिसन ने अबतक 38 टी20 मैचों में कुल 54 विकेट अपने नाम किए हैं. साथ ही उनका टी20 में बल्लेबाजी औसत भी 27.14 है. जेमिसन का स्ट्राइक रेट भी 138 से ज्यादा का है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement