Mohammed Siraj, IPL 2025: RCB ने छोड़ा साथ, टीम इंडिया से भी हुए OUT... अब पुराने नियम के लौटते ही फॉर्म में आए सिराज

मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2025 में 7.75 की इकोनॉमी रेट से 9 विकेट लिए हैं. वह मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मिचेल स्टार्क के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं.

Advertisement
Mohammed Siraj (Photo-BCCI) Mohammed Siraj (Photo-BCCI)

अनुराग कुमार झा

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

Mohammed Siraj, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटन्स (GT) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं. सिराज की गेंदें आग उगल रही हैं. सिराज ने 6 अप्रैल (रविवार) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर्स में 17 रन देकर चार विकेट लिए. ये उनका आईपीएल में अब तक का बेस्ट प्रदर्शन रहा. बड़ी बात ये भी रही कि सिराज ने अपने स्पेल में 17 डॉट गेंदें फेंकी. सिराज ने पावरप्ले में सनराइजर्स की सलामी जोड़ी (ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा) को निपटाया. फिर डेथ ओवर में अनिकेत शर्मा और सिमरजीत सिंह को चलता किया.

Advertisement

पुरानी टीम से भी लिया था 'इंतकाम'

मोहम्मद सिराज को इस प्रदर्शन के लिए लगातार दूसरा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड मिला. सिराज ने इससे पहले अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ भी कुछ इसी तरह की गेंदबाजी की थी. तब उन्होंने 4 ओवर्स में 19 रन देकर तीन विकेट झटके थे. सिराज का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ भी दमदार रहा था और वो दो विकेट लेने में सफल रहे थे. हालांकि पंजाब किंग्स (PBKS) के विरुद्ध गुजरात टाइटन्स के शुरुआती मैच में सिराज को कोई विकेट नहीं मिला था.

मोहम्मद सिराज 'टूटे दिल' के साथ इस बार आईपीएल में उतरे हैं और वो गेंद से अपना बेस्ट दे रहे हैं. सिराज को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था, जो उनके लिए काफी मुश्किल लम्हा रहा. यही नहीं आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले सिराज को रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु ने रिलीज कर दिया था. स‍िराज ने आईपीएल में डेब्यू 2017 में सनराजर्स हैदराबाद के ल‍िए किया, लेकिन इसके बाद वो 2018 से 2024 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ल‍िए खेले थे. यानी आरसीबी की टीम उनके दिल के करीब थी, जिससे दूर जाना किसी सेटबैक से कम नहीं था.

Advertisement

देखा जाए तो मोहम्मद सिराज के आईपीएल 2025 में बेहतर प्रदर्शन का एक कारण गेंद पर लार (Saliva) का इस्तेमाल है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोविड-19 महामारी के दौरान एहतियात के तौर पर गेंद को चमकाने के लिए लार लगाने की दशकों पुरानी प्रथा पर प्रतिबंध लगा दिया था और बाद में 2022 में विश्व संस्था ने इस प्रतिबंध को स्थायी कर दिया. लार पर बैन के चलते गेंदबाजों को खासकर टी20 क्रिकेट में उतनी स्विंग नहीं मिल रही थी और बल्लेबाज खूब रन बना रहे थे.

मोहम्मद सिराज, फोटो: PTI

पुराने नियम के लौटते ही चमके सिराज

अब भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने कप्तानों की सहमति के बाद पुराने नियम को फिर से आईपीएल लागू किया है, जिसके कारण मोहम्मद सिराज नए रंग में दिख रहे हैं. सिराज लार के इस्तेमाल से गेंद को रिवर्स करा पा रहे हैं और पिच से दोनों तरफ मूवमेंट हासिल कर रहे हैं. इसके चलते बल्लेबाजों को परेशानी हो रही है. सिराज भी इस बात को मानते हैं कि गेंद पर लार के इस्तेमाल से उन्हें मदद मिल रही है.

मोहम्मद सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच जिताऊ परफॉर्मेंस देने के बाद कहा, 'मैं इसका भरपूर आनंद ले रहा हूं. मैंने अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर काम किया है. मैं तरोताजा महसूस कर रहा हूं और गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं. अगर लार के इस्तेमाल की वजह से गेंद थोड़ी सी भी रिवर्स करती है, तो बल्लेबाज को बोल्ड या एलबीडब्ल्यू आउट करना आसान हो जाता है.'

Advertisement

मोहम्मद सिराज ने आईपीएल 2025 में चार मैच खेलकर 7.75 की इकोनॉमी रेट से 9 विकेट लिए हैं. वह मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मिचेल स्टार्क के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. सिराज से आगे केवल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्पिनर नूर अहमद हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 10 विकेट झटके हैं. 31 साल के सिराज ने आईपीएल में अब तक 97 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 28.88 की औसत से 102 विकेट दर्ज हैं. सिराज को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement