IPL के बीच मुंबई इंडियंस में बड़ा फेरबदल... विघ्नेश पुथुर बाहर, इस 'अनजान' खिलाड़ी की एंट्री

मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में बड़ा फेरबदल किया है. लेग-स्पिनर रघु शर्मा की टीम में एंट्री हुई है. पंजाब के जालंधर में जन्मे रघु शर्मा दाएं हाथ के लेग-ब्रेक गेंदबाज हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया है.

Advertisement
Raghu Sharma (Photo-Instagram) Raghu Sharma (Photo-Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) ने खराब शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी की. मुंबई इंडियंस ने शुरुआती पांच में सिर्फ एक मैच जीता था. लेकिन उसके बाद पांच बार की चैम्पियन टीम को लगातार पांच मैचों में विजय हासिल हुई है. इसके चलते मुंबई इंडियंस अब प्लेऑफ की रेस में मजबूती से आ चुकी है.

इस 'अनजान' खिला़ड़ी की एंट्री

हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को अपना अगला मुकाबला (1 मई) को राजस्थान रॉयल्स (RR) से खेलना है. इस मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में बड़ा फेरबदल किया है. लेग-स्पिनर रघु शर्मा की टीम में एंट्री हुई है. रघु शर्मा ने विघ्नेश पुथुर की जगह ली है, जो इंजरी के चलते बाकी मैचों से बाहर हो गए थे.

Advertisement

11 मार्च 1993 को पंजाब के जालंधर में जन्मे रघु शर्मा दाएं हाथ के लेग-ब्रेक गेंदबाज हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में पंजाब और पुडुचेरी का प्रतिनिधित्व किया है. रघु शर्मा ने अबतक 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 19.59 की औसत से 57 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 7/56 रहा है. 

31 साल के रघु शर्मा ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 9 मैच खेलकर 14 विकेट लिए हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में रघु का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/37 रहा है. रघु ने 3 टी20 मैचों में भी हिस्सा लिया है, जिसमें उनके नाम पर 3 विकेट दर्ज हैं. रघु शर्मा पहली बार आईपीएल में भाग लेने जा रहे हैं. वह 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर मुंबई इंडियंस से जुड़े हैं.

विघ्नेश ने डेब्यू पर मचाई थी तबाही

24 साल के विघ्नेश पुथुर ने आईपीएल में अपने डेब्यू पर कमाल की गेंदबाजी की थी. चाइनामैन गेंदबाज पुथुर ने 23 मार्च 2025 को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में 32 रन देकर तीन विकेट लिए थे. हालांकि उसके बाद पुथुर 4 मैचों में ही 3 विकेट ले पाए. अब विघ्नेश मुंबई इंडियंस की मेडिकल और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग टीम की देखरेख में अपनी रिकवरी पर ध्यान केंद्रित करेंगे.

Advertisement

मुंबई इंडियंस का अपडेटेड स्क्वॉड: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, जसप्रीत बुमराह, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉप्ली, रघु शर्मा, मिचेल सेंटनर, अश्विनी कुमार, मुजीब उर रहमान, अर्जुन तेंदुलकर, बेवोन जैकब्स, कृष्णन श्रीजीत.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement