इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) शानदार प्रदर्शन कर रही है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अबतक 11 में से 7 मुकाबले जीते हैं. पंजाब किंग्स फिलहाल अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है. पंजाब किंग्स यदि ऐसे ही खेलती रही, तो शायद इस बार आईपीएल में उसका खिताबी सूखा खत्म हो सकता है.
...खूब रन बना रहा पंजाब का ये खिलाड़ी
पंजाब किंग्स के इस शानदार प्रदर्शन में सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की अहम भूमिका रही है. प्रभसिमरन ने अब तक 10 पारियों में 39.72 के एवरेज से 437 रन बनाए हैं. इस दौरान प्रभसिमरन का स्ट्राइक रेट 170.03 रहा है और उन्होंने चार अर्धशतक जड़े हैं. इनमें से तीन अर्धशतक तो पिछली तीन पारियों में आए हैं. यानी 24 साल के प्रभसिमरन इस सीजन पूरे फॉर्म में दिख रहे हैं. वो मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर हैं. साथ ही प्रभसिमरन इस सीजन फिलहाल पंजाब किंग्स के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं.
प्रभसिमरन सिंह 2019 के आईपीएल सीजन में 60 लाख रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़े थे. फिर 2022 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें फिर से 60 लाख रुपये में खरीदा. वहीं आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी से पहले प्रभसिमरन को पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. प्रभसिमरन सिंह 2023 के आईपीएल सीजन में सुर्खियों में आए, जब उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 65 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली.
प्रभसिमरन सिंह के शतक ने तब दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया था. हालांकि आईपीएल 2023 में प्रभसिमरन उस शतक के अलावा सिर्फ एक अर्धशतक बना सके थे. यानी उनके प्रदर्शन में निरंतरता देखने को नहीं मिली. उस सीजन प्रभसिमरन ने 14 मैचों में 25.57 के एवरेज और 150.42 की स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाए.
आईपीएल 2024 में प्रभसिमरन सिंह ने पंजाब किंग्स को अच्छे स्टार्ट्स दिलाए, लेकिन केवल दो इनिंग्स ऐसी रही जिसमें इस बल्लेबाज ने 50 रनों का आंकड़ा टच किया. यानी उनके प्रदर्शन में एक बार फिर निरंतरता का अभाव दिखा. आईपीएल के पिछले सीजन में प्रभसिमरन ने 14 मैच खेलकर 334 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 23.85 और स्ट्राइक रेट 156.80 रहा.
प्रभसिमरन सिंह घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं. प्रभसिमरन ने अब तक 24 फर्स्ट क्लास, 43 लिस्ट-ए और 99 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में 40.94 के एवरेज से 1433 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और चार अर्धशतक शामिल रहे. प्रभसिमरन के नाम पर लिस्ट-ए क्रिकेट में 42.72 की औसत से 1538 रन दर्ज हैं. प्रभसिमरन ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 5 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में प्रभसिमरन ने 32.29 की औसत से 2810 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 19 अर्धशतक शामिल रहे.
...क्या होगी टीम इंडिया में एंट्री?
आईपीएल 2025 में प्रभसिमरन सिंह के प्रदर्शन में निरंतरता तो दिख ही रही है. साथ ही पिछले आईपीएल सीजन्स की तुलना में इस बार उनका बैटिंग एवरेज और स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा है. हर प्लेयर का सपना होता है कि वो अपने देश का प्रतिनिधित्व करे. प्रभसिमरन ने भी शानदार प्रदर्शन करके खासकर टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए दावेदारी पेश कर दी है. प्रभसिमरन मूलत: विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो उनके लिए एक और प्लस पॉइंट है. अब देखना होगा कि उन्हें भारतीय चयनकर्ता कब चांस देते हैं....
aajtak.in