श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स (PBKS) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. पंजाब किंग्स ने अब मुंबई इंडियंस (MI) को क्वालिफायर-2 मैच में धोकर फाइनल में एंट्री कर ली है और वो पहली खिताबी जीत से एक कदम दूर है. अगर 3 जून को पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हरा दिया, तो प्रीति जिंटा की टीम का आईपीएल खिताब जीतने का सपना पूरा हो जाएगा.
श्रेयस बन चुके साइलेंट परफॉर्मर, सितारों में गिनती नहीं लेकिन...
मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालिफायर-2 मुकाबले में पंजाब किंग्स की जीत के हीरो कप्तान श्रेयस अय्यर ही रहे. श्रेयस ने अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जैसी बल्लेबाजी की, वो काफी समय तक फैन्स को याद रहेगी. मुंबई इंडियंस जैसी टीम के खिलाफ 200 से ज्यादा का टारगेट चेट करना आसान नहीं होता है, लेकिन श्रेयस की साहसिक और धैर्यपूर्ण इनिंग्स ने मुंबई के गेंदबाजों को पस्त कर दिया. श्रेयस इस मैच में अकेले ही मुंबई इंडियंस पर भारी पड़ गए. श्रेयस ने 41 गेंदों पर 87 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के और 5 चौके शामिल रहे.
श्रेयस अय्यर की चर्चा विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों की तरह उतनी नहीं होती है, लेकिन उनका काम सितारों से भी आगे है. ये कहना गलत नहीं होगा कि श्रेयस भारतीय क्रिकेट के साइलेंट परफॉर्मर बन चुके हैं. चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट हो, या आईपीएल श्रेयस अपना रोल बखूबी निभा रहे हैं.
वनडे क्रिकेट में तो श्रेयस बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं और उन्होंने नंबर-4 की मिस्ट्री भी सॉल्व की है. कुछ समय पहले जब भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 जीता था, तो उसमें श्रेयस की अहम भूमिका रही थी. श्रेयस ने उस टूर्नामेंट में 5 मैच खेलकर 243 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान श्रेयस का एवरेज 48.60 और स्ट्राइक रेट 79.41 रहा.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस अय्यर से ज्यादा रन न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र (263) के बल्ले से निकले थे. श्रेयस ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी धमाल मचाया था. तब उन्होंने 11 पारियों में 66.25 के एवरेज 530 रन जड़े थे, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहे थे. हालांकि व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद श्रेयस को टेस्ट क्रिकेट में कमबैक का मौक नहीं मिल रहा. श्रेयस आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भी टेस्ट टीम में सेलेक्ट नहीं किए गए हैं.
KKR को बनाया विजेता, फिर भी हुए रिलीज
साल 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) चैम्पियन बनने में कामयाब रही थी. हालांकि चैम्पियन बनने का क्रेडिट कप्तान को उतना मिला नहीं. फिर इस सीजन के लिए हुई आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले केकेआर ने अपने चैम्पियन कप्तान को ही रिलीज करने का फैसला कर लिया. केकेआर का ये फैसला उसके लिए आत्मघाती साबित हुआ और वो इस सीजन में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी थी.
फिर श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स से विदाई के बाद आईपीएल 2025 के लिए आयोजित मेगा ऑक्शन में उतरे, जिसमें पंजाब किंग्स ने उनपर जमकर पैसा लुटाया. श्रेयस को पंजाब ने आईपीएल ऑक्शन 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो आईपीएल ऑक्शन में किसी खिलाड़ी को मिली दूसरी सबसे बड़ी रकम है. पंजाब किंग्स का ये फैसला गेमचेंजर साबित हुआ है और उन्होंने इस टीम की किस्मत ही बदल दी, चाहें वे बैटिंग में हो या कप्तानी में.
जब श्रेयस ने कहा- लड़ाई हारी है, युद्ध नहीं....
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की अंकतालिका में पहले नंबर पर रही, जिसके कारण उसे फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिले. बता दें कि क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. तब श्रेयस अय्यर ने जो बात कही थी, वो काफी प्रेरणादायक था. श्रेयस ने कहा था कि उन्होंने लड़ाई हारी है, युद्ध नहीं. उस हार से पंजाब किंग्स चंद दिनों में ही उबरने में कामयाब रही और उसने मुंबई को चारों खाने चित कर दिया.
श्रेयस अय्यर ने मौजूदा आईपीएल सीजन में कुल 16 पारियों में 54.81 की औसत से 603 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल रहे. श्रेयस अय्यर और टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग की रणनीतियां पंजाब किंग्स के लिए काफी कारगर बैठ रही हैं. दोनों दिल्ली कैपिटल्स (DC) में भी एक साथ काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने साल 2019 और 2020 के सीजन में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था.
देखा जाए तो श्रेयस अय्यर ऐसे पहले कप्तान बन चुके हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में तीन अलग-अलग टीमों को आईपीएल फाइनल में पहुंचाया है. श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स से पहले दिल्ली कैपिटल्स की भी फाइनल (साल 2020) में एंट्री कराई थी. अब वो पंजाब किंग्स को चैम्पियन बनाने के करीब हैं.
aajtak.in