'अलविदा नहीं कह रहा, न ये कह रहा कि लौटूंगा...', IPL खेलने के सवाल पर बोले महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल के अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की गुजरात टाइटंस (GT) पर जीत के बाद एमएस धोनी ने अपने आईपीएल भविष्य को लेकर स्थिति साफ नहीं की है. धोनी ने कहा कि वह इस फैसले के लिए कुछ समय लेंगे और आने वाले कुछ महीनों में तय करेंगे कि वे अगला सीजन खेलेंगे या नहीं.

Advertisement
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी. चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

आईपीएल के अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की गुजरात टाइटंस (GT) पर जीत के बाद एमएस धोनी ने अपने आईपीएल भविष्य को लेकर स्थिति साफ नहीं की है. धोनी ने कहा कि वह इस फैसले के लिए कुछ समय लेंगे और आने वाले कुछ महीनों में तय करेंगे कि वे अगला सीजन खेलेंगे या नहीं.

मैच के बाद धोनी ने कहा, 'मेरे पास फैसला करने के लिए 4-5 महीने हैं. कोई जल्दी नहीं है कि क्या करना है. हर साल शरीर को फिट रखने में 50% ज़्यादा मेहनत लगती है. यह क्रिकेट का सर्वोच्च स्तर है. अगर खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर संन्यास लेने लगें, तो कई तो 22 की उम्र में ही संन्यास ले लेंगे. ज़रूरी यह है कि आपके अंदर कितनी भूख है, आप कितने फिट हैं और टीम के लिए कितना योगदान दे सकते हैं, और क्या टीम को आपकी ज़रूरत है. मेरे पास पर्याप्त समय है. मैं रांची वापस जाऊंगा, लंबे समय से घर नहीं गया हूं. कुछ बाइक राइड्स का आनंद लूंगा, फिर दो-तीन महीने बाद फैसला करूंगा.'

Advertisement

धोनी ने आगे कहा, 'मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं अब खत्म हो गया हूं और ये भी नहीं कह रहा कि मैं वापसी करूंगा. मेरे पास समय की सुविधा है.'

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में CSK रही फिसड्डी, लेकिन इन 5 खिलाड़ियों का रहा जलवा, एक को बताया जा रहा अगला धोनी

ऐसा रहा सीजन का आखिरी मैच

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-67 में गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हुआ. 25 मई (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 83 रनों से जीत हासिल की. इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 231 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 18.3 ओवरों में 147 रनों पर ढेर हो गई.

Advertisement

मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का ये आखिरी मुकाबला रहा, यानी उसने जीत के साथ विदाई ली. चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 मैच खेलकर 4 में जीत हासिल की. चेन्नई सुपर किंग्स अंकतालिका में 10वें एवं आखिरी नंबर पर रही. दूसरी ओर गुजरात टाइटन्स की 14 मैचों में ये 5वीं हार रही. गुजरात टाइटन्स 18 अंकों के साथ अब भी टेबल में टॉप पर है. गुजरात अब टॉप-2 में रहती है या नहीं, ये आने वाले लीग मुकाबले तय करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement