IPL 2025, LSG vs DC Playing XI: अक्षर पटेल से हिसाब बराबर कर पाएंगे ऋषभ पंत? ये हो सकती है लखनऊ-दिल्ली की प्लेइंग 11 

आईपीएल 2025 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर होनी है. दोनों टीमें मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही हैं. इससे पहले 24 मार्च को विशाखापत्तनम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था.

Advertisement
Axar Patel and Rishabh Pant (Photo-BCCI) Axar Patel and Rishabh Pant (Photo-BCCI)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-39 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टक्कर होनी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. दिल्ली ने मौजूदा सीजन अब तक सात मैच खेले हैं, जिसमें उसे पांच में जीत मिली है. दूसरी ओर लखनऊ ने दिल्ली की तुलना में एक मुकाबला ज्यादा खेला है, लेकिन उसने भी पांच ही मैच जीते हैं.

Advertisement

इस सीजन दूसरी बार भिड़ने जा रहीं दोनों टीमें

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हो रही हैं. इससे पहले 24 मार्च को विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने एक विकेट से रोमांचक जीत हासिल की थी. अब ऋषभ पंत की अगुवाई में लखनऊ की टीम उस दिल तोड़ने वाली हार का बदला लेना चाहेगी.

लखनऊ सुपर जायंट्स के विदेशी बल्लेबाजों मिचेल मार्श, निकोलस पूरन और एडेन मार्करम ने रनों की बारिश की है. हालांकि कप्तान ऋषभ पंत का खराब फॉर्म लखनऊ के लिए बड़ा मुद्दा रहा है. पंत ने आठ मैचों में केवल 106 रन बनाए हैं और उनमें से 63 रन तो एक ही मैच में आए. उनका स्ट्राइक-रेट (98.14) भी थोड़ा चिंताजनक है. दिल्ली के खिलाफ पंत को मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, विप्रज निगम और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाजों से निपटना होगा. 

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी यूनिट दमदार दिखी है जिसमें दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान और शार्दुल ठाकुर जैसे धुरंधर शामिल हैं. जिस तरह से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आवेश खान ने 18वें और 20वें ओवर में शानदार गेंदबाजी करके टीम को लगभग हारा हुआ मुकाबला जिताया, वो देखना शानदार रहा.

ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर चिंतित है DC

उधऱ दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग कॉम्बिनेशन फिट नहीं बैठ पा रहा है. पिछले पांच मैचों में उसने तीन अलग-अलग ओपनिंग कॉम्बिनेशन आजमाए जिसमें 23, 34 0, 9 और 0 की साझेदारी हुई. फाफ डु प्लेसिस की चोट से भी इसका लेना-देना रहा. देखना होगा कि डु प्लेसिस इस मैच के लिए फिट होते हैं या नहीं.

दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग केएल राहुल के इर्द-गिर्द घूमती रही है. हालांकि ट्रिस्टन स्टब्स, करुण नायर और अभिषेक पोरेल ने कुछ अच्छी इनिंग्स जरूर खेली है. कप्तान अक्षर पटेल ने भी उपयोगी बल्लेबाजी की है और 159.09 की स्ट्राइक-रेट से 140 रन बनाए हैं. लेकिन अक्षर गेंदबाजी में नाकाम रहे हैं और उन्होंने 9.36 की इकॉनमी से सात मैचों में सिर्फ एक विकेट लिए.

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 6 मैच खेले गए हैं. इस दौरान तीन मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत हासिल की है. जबकि इतने ही मैचों में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली. यानी दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है.

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार.

फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट: केएल राहुल, ऋषभ पंत, निकोलस पूरन (उप-कप्तान), करुण नायर, एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल (कप्तान), मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान.

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, शमर जोसेफ, मणिमारन सिद्धार्थ, आर्यन जुयाल, आरएस हेंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश सिंह, मयंक यादव, अर्शिन कुलकर्णी.

दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुष्मंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसिस, टी. नटराजन, अजय मंडल, मनवंत कुमार, माधव तिवारी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement