Delhi Capitals IPL 2025: घर में ही ढेर हो रहा दिल्ली का क‍िला... 4 मुकाबलों में 3 हारे, एक तो सुपर ओवर के भरोसे जीते

दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेड‍ियम में किला कमजोर नजर आ रहा है. वो IPL 2025 में 4 में से 3 मुकाबले हार चुके हैं. उनको एकमात्र जीत भी सुपर ओवर के सहारे मिली थी. ऐसे में घरेलू मैदान पर उनको फॉर्म में वापसी की दरकार है.

Advertisement
द‍िल्ली कैप‍िटल्स को कोलकाता से आईपीएल मुकाबले में हार म‍िली  (PTI) द‍िल्ली कैप‍िटल्स को कोलकाता से आईपीएल मुकाबले में हार म‍िली (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेड‍ियम में किला कमजोर नजर आ रहा है. वो IPL 2025 में 4 में से 3 मुकाबले हार चुके हैं. उनको एकमात्र जीत भी सुपर ओवर के सहारे मिली थी. ऐसे में घरेलू मैदान पर उनको फॉर्म में वापसी की दरकार है. 

सुनील नरेन ने 7 गेंदों में 3 अहम विकेट लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) पर 14 रन से जीत दिला दी. इस जीत से KKR की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें ज‍िंदा हैं. 29 अप्रैल को पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR ने अच्छी शुरुआत का फायदा उठाते हुए 204 रन बनाए, हालांकि आखिरी ओवरों में उन्होंने 9 विकेट गंवा दिए. 

Advertisement

वहीं रनचेज करते हुए DC की शुरुआत लड़खड़ाई और टीम ने सिर्फ 7 ओवरों में 3 विकेट गंवा दिए. इसके बाद फाफ डु प्लेसिस (62 रन) और अक्षर पटेल (43 रन) ने 76 रनों की साझेदारी कर उम्मीद जगाई. लेकिन फिर नरेन ने कमाल कर दिया. उन्होंने अहम समय पर तीन विकेट लेकर दिल्ली की पारी को झटका दिया और टीम 20 ओवरों में 190 रन ही बना सकी. 

इस हार के साथ दिल्ली को घर में चार में से तीसरी हार झेलनी पड़ी. वहीं KKR के अब 9 अंक हो गए हैं और वे प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर हैं. DC 12 अंकों के साथ टॉप 4 में बना हुआ है. 

दिल्ली का अपने घर में ही हुआ बुरा हाल...
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रदर्शन अब तक दो बिल्कुल अलग चेहरों के साथ सामने आया है. जहां अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम पर टीम ने 4 में से 3 मुकाबले गंवाए हैं, वहीं अन्य वेन्यू पर उन्होंने  6 में से 5 मैच जीत लिए हैं.  दिल्ली में खेले गए चार मुकाबलों में DC को केवल एक बार जीत मिली, वो भी सुपर ओवर के जरिए. सुपर ओवर वाले मैच में दिल्ली की जीत के सबसे बड़े हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' म‍िचेल  स्टार्क रहे थे. बाकी तीन मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. 

Advertisement

आईपीएल 2025 में द‍िल्ली कैप‍िटल्स 
दिल्ली में: 4 मैच, 3 हार, 1 जीत (सुपर ओवर)
अन्य वेन्यू: 6 मैच, 5 जीत, 1 हार

पावरप्ले में ज्यादा रन देना भारी पड़ा: अक्षर पटेल
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली 14 रनों की हार के बाद माना कि टीम ने पावरप्ले में जरूरत से ज्यादा रन लुटा दिए, जो आखिर में हार का बड़ा कारण बना. 

मैच के बाद अक्षर ने कहा- पावरप्ले में हमने 15-20 रन ज्यादा दे दिए. दूसरी पारी में हमारी बल्लेबाजी में कुछ गड़बड़ियां हुईं.. आसान विकेट हुए, जिससे नुकसान हुआ. 

हालांकि कप्तान ने टीम की वापसी की सराहना भी की. अक्षर ने कहा- पावरप्ले के बाद जिस तरह से हमने उन्हें रोका, वो अच्छा रहा. बल्लेबाजी में भी अगर दो-तीन खिलाड़ी और टिक जाते, तो हम जीत सकते थे. जब मैच इतने करीब से हारो, तो समझ आता है कि मैदान पर शांत रहना कितना जरूरी है. 

अक्षर पटेल खुद मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. KKR की बल्लेबाज़ी के दौरान उनका बायां हाथ ज़मीन पर रगड़ खा गया, जिससे स्किन छिल गई. उन्होंने बताया- हाथ सतह पर घसीट गया था, जिससे स्किन निकल गई. बल्लेबाजी के वक्त दर्द हो रहा था. अगला मैच SRH के खिलाफ है और हमारे पास तीन-चार दिन का समय है, उम्मीद है तब तक ठीक हो जाऊंगा. 

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement