IPL 2025 SRH Playoff Exit: 'महाबलियों' से भरी SRH क्यों हुई प्लेऑफ रेस से बाहर... कोच ने किसे बताया 'गुनहगार'?

IPL 2025: SRH की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. सनराइजर्स ने पिछले साल लगातार बड़े स्कोर बनाए थे, लेकिन इस बार ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज नहीं चल पाए.

Advertisement
Mumbai:SRH captain Pat Cummins with coach Daniel Vettori. (PTI) Mumbai:SRH captain Pat Cummins with coach Daniel Vettori. (PTI)

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

SRH Playoff Exit आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है. सनराइजर्स ने पिछले साल लगातार बड़े स्कोर बनाए थे, लेकिन इस बार ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज नहीं चल पाए. 

ट्रैविस हेड ने पिछली 5 पारियों में 66, 28, 0, 19, 20 का स्कोर ही बनाया. इस सीजन में शतक से शुरुआत करने वाले ईशान किशन  पिछली 5 पारियों (9*, 2, 1, 44, 13) में कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए. हेनरिक क्लासेन की भी पिछली 5 पारियां (21*, 37, 71, 7, 23) उनकी ख्याति के अनुरूप नहीं रहीं.

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद का बल्लेबाजी में अति आक्रामक रवैया आईपीएल के पिछले दो सीजन में चर्चा का विषय रहा था, लेकिन इस बार उसकी यह रणनीति चल नहीं पाई. टीम के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने इसके लिए घरेलू परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने को जिम्मेदार ठहराया. सनराइजर्स ने अपने घरेलू मैदान हैदराबाद में अब तक 11 में से 6 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से उसे 2 में ही जीत हासिल हुई. जबकि एक मुकाबला बारिश की वजह से बेनतीजा रहा. 

विटोरी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद कहा, ‘मैंने निश्चित रूप से हर मैच के बाद यह नहीं कहा कि मैं आक्रामक रुख का समर्थन कर रहा हूं. मैंने कहा कि हम परिस्थितियों का आकलन कर रहे हैं और मुझे लगता है कि इस साल परिस्थितियां वैसी नहीं थीं, जैसी हमने उम्मीद की थी.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर आप पिछले साल को देखें, तो यहां कई बड़े स्कोर वाले मैच खेले गए थे, लेकिन इस बार पिच थोड़ी अलग थी. उन पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. इसलिए हमने केवल परिस्थितियों के अनुसार खेलने को लेकर बात की थी.’

सनराइजर्स ने इस सीजन की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 286/6 रन बनाकर की थी. इसके अलावा उसने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ भी 246 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल किया था. इन दो मैच को छोड़कर उसके बल्लेबाज अन्य मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए.

विटोरी ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमारे खिलाड़ी स्वाभाविक रूप से आक्रामक हैं. निश्चित तौर पर इस सीजन में हमें यह सीख मिली कि किस दिन क्या करना जरूरी है. हमने यहां चार ऐसे मैच खेले जो तेज गेंदबाजों के अनुकूल थे. गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी और ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था.’

सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो गई.दोनों टीम को इस मैच से एक-एक अंक मिला, जिससे दिल्ली के 11 मैचों में 13 अंक हो गए. वह 5वें स्थान पर बनी हुई है. सनराइजर्स की टीम 11 मैचों में 7 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है, लेकिन अब अधिकतम 13 अंक जुटा सकती है, जबकि पहले ही चार टीमें 14 या इससे अधिक अंक हासिल कर चुकी हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement