IPL 2025: धोनी की टीम के खराब प्रदर्शन पर हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने तोड़ी चुप्पी, बताया कहां रह गई कमी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन में उसकी बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है. किसी भी बल्लेबाज के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखी. ऋतुराज गायकवाड़ की इंजरी ने तो बैटिंग लाइनअप को और खोखला कर दिया.

Advertisement
स्टीफन फ्लेमिंग (फोटो- Getty Images) स्टीफन फ्लेमिंग (फोटो- Getty Images)

aajtak.in

  • चेन्नई ,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पांच बार की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 9 में से सात मुकाबले गंवा चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स के सिर्फ 4 अंक हैं और वो दस टीमों की अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स के अब पांच मुकाबले बचे हैं और उसका प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल है.

Advertisement

फ्लेमिंग ने खराब प्रदर्शन पर दिया ये बयान

खराब प्रदर्शन के चलते चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद फ्लेमिंग ने बड़ा बयान दिया है. फ्लेमिंग का मानना है कि मेगा नीलामी में उनकी तरफ से शायद कुछ गलतियां हुईं जिसके कारण सही टीम कॉम्बिनेशन तैयार नहीं हो पाया.

स्टीफन फ्लेमिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह कहना मुश्किल है. हमने जो प्रदर्शन किया है, उसमें हमने इसे पूरी तरह से सही पाया है. इसलिए हम अपनी खेल शैली के इर्द-गिर्द इस पर विस्तार से विचार कर रहे हैं. साथ ही यह भी देख रहे हैं कि खेल कैसे विकसित हो रहा है और इससे सामंजस्य से बिठाना आसान नहीं होता है.'

उन्होंने कहा, 'यही वजह है कि हमें अपने रिकॉर्ड पर गर्व है क्योंकि हम लंबे समय तक अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने में सफल रहे. अलग राह पकड़ने में ज्यादा समय नहीं लगता. अन्य टीमें हमसे बेहतर होती गईं और यहीं पर ऑक्शन का मुद्दा सामने आता है. हम इसको सही नहीं कर पाए, इसलिए आपको हर चीज की जिम्मेदारी लेनी होगी. नीलामी कोई आसान काम नहीं है जो मानसिक और शारीरिक रूप से थका देने वाला होता है. लेकिन मेरा अब भी मानना है कि हमने अच्छी टीम का चयन किया था.'

Advertisement

ऋतुराज की इंजरी ने भी बिगाड़ा खेल

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन में उसकी बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है. किसी भी बल्लेबाज के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखी है. ऋतुराज गायकवाड़ की इंजरी ने तो बैटिंग लाइनअप को और खोखला कर दिया. फ्लेमिंग ने कहा, 'हम वास्तव में गेमप्लान को सही तरीके से लागू करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हमने काफी सारे बदलाव किए हैं.'

चेन्नई सुपर किंग्स के बाकी मैचों का शेड्यूल
30 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
3 मई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे
7 मई बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, कोलकाता, शाम 7.30 बजे
12 मई बनाम राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई, शाम 7.30 बजे
18 मई बनाम गुजरात टाइटन्स, अहमदाबाद, दोपहर 3.30 बजे

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का मौजूदा स्क्वॉड: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, आयुष म्हात्रे, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, जेमी ओवर्टन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अंशुल कम्बोज, श्रेयस गोपाल, सैम करन, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस, डेवाल्ड ब्रेविस, शेख रशीद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement