Virat Kohli Friendship With Gautam Gambhir And Naveen-ul-Haq: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-10 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को सात विकेट से हरा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की ये लगातार दूसरी जीत रही. केकेआर को अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 4 रनों से जीत हासिल हुई थी. दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तीन मैचों में यह दूसरी हार रही.
कोहली-गंभीर ने दिया फैन्स को सरप्राइज!
इस मुकाबले में कोलकाता की जीत और आरसीबी की हार से ज्यादा विराट कोहली और गौतम गंभीर की चर्चा हो रही है. कोहली और गंभीर के बीच कड़वाहट जगजाहिर थी, मगर बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार (29 मार्च) को जो कुछ घटा, वो वाकई फैन्स के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था.
आरसीबी की पारी के 16वें ओवर की समाप्ति के बाद स्ट्रैटजिक टाइम आउट लिया गया. टाइम आउट के दौरान केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर भी अपने खिलाड़ियों से विचार-विमर्श करने के लिए बीच मैदान पर आते हैं. उधर कोहली साथी खिलाड़ी के साथ बातचीत करने और पानी पीने में मशगूल थे, तभी गंभीर उनके पास से गुजरते हैं. फैन्स को लगा कि गंभीर-कोहली पिछले आईपीएल की तरह ही पंगा लेने वाले हैं, लेकिन फिर जो कुछ घटित हुआ वो एक तरह से इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.
गौतम गंभीर सबसे पहले विराट कोहली से हाथ मिलाते हैं और फिर उन्हें गले लगाते हैं. दोनों के बीच कुछ बातचीत भी होती है. इस दौरान दोनों दिग्गजों के चेहरे पर मुस्कुराहट भी देखने को मिलती है. ये वाकया देखकर सब चकित हो जाते हैं. मैच की कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री इस वाकये को लेकर कहते हैं, 'देखकर अच्छा लगा... विराट कोहली, गौतम गंभीर.' मैच समाप्ति के बाद भी विराट कोहली और गौतम गंभीर गले मिलते हैं.
इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही इस बात के थोड़े संकेत मिल गए गए थे कि दोनों के बीच की 'दुश्मनी' अब ज्यादा देर तक नहीं टिकने वाली है. दरअसल केकेआर ने मैच से पहले तस्वीर शेयर की थी. इसमें गौतम गंभीर और विराट कोहली दिख रहे थे. तस्वीर में कोहली गंभीर की तरफ बर्फ जैसी ठंडी नजर से घूरते हुए दिखे थे.
...जब कोहली की गंभीर और नवीन संग हुई लड़ाई
1 मई 2023 के बाद गंभीर-कोहली की ये पहली मुलाकात थी. इस मुलाकात ने मनमुटाव को पूरी खत्म कर दिया है. बता दें कि पिछले साल एक मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और आरसीबी के बीच हुआ मुकाबला अपने नतीजे से ज्यादा विराट कोहली और नवीन उल हक की लड़ाई, फिर कोहली और गौतम गंभीर की 'तू-तू, मैं-मैं' के लिए क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया था. तब लखनऊ का स्टेडियम 'अखाड़ा' बन गया था.
उस मुकाबले के दौरान सबसे पहले अफगानी तेज गेंदबाज नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच झगड़ा हुआ था. फिर कोहली-नवीन की लड़ाई में गौतम गंभीर की भी एंट्री हो गई थी, जो उस समय लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे. गंभीर और कोहली के बीच जमकर कहासुनी हुई थी और सिर्फ मारपीट बाकी रह गई थी. उस झगड़े के बाद आईपीएल की तरफ से गौतम गंभीर और कोहली पर मैच फीस का सौ फीसदी जुर्माना लगा था. वहीं नवीन की 50 फीसदी मैच फीस काटी गई थी.
...पिछले वर्ल्ड कप के दौरान नवीन-कोहली की हुई दोस्ती
उस आईपीएल मैच (1 मई 2023 का मैच) के बाद क्रिकेट फैन्स भी इस बात का इंतजार करने लगे थे कि कब विराट कोहली, नवीन उल हक/गौतम गंभीर के आमने-सामने होंगे. फैन्स का इंतजार सबसे पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान खत्म हुआ था, जब विराट कोहली और नवीन उल हक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमने-सामने हुए. हालांकि उस वक्त जो कुछ भी हुआ, वो फैन्स के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था. तब नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच दोस्ती हो गई थी.
11 अक्टूबर 2023 को खेले हुए उस मैच के दौरान अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी थी. ऐसे में जैसे ही बल्लेबाजी करने के लिए नवीन उतरे, तो दर्शकों ने 'कोहली-कोहली' की नारेबाजी शुरू कर दी. जब-जब नवीन बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइक ले रहे थे तो 'कोहली-कोहली' के नारे लग रहे थे. बाद में जब कोहली बैटिंग करने उतरे तो स्टेडियम में मौजूद लोग इस बात का इंतजार करने लगे कि कब विराट कोहली के सामने नवीन उल हक आएंगे. कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भारत की पारी का 20वां ओवर नवीन को थमा दिया. उस ओवर की 5वीं गेंद पर विराट ने मिडऑफ की तरफ ड्राइव किया, फिर अगली गेंद पर सिंगल भी ले किया.
'अंत भला तो सब भला'
उस वर्ल्ड कप मैच में नवीन उल हक को हर गेंद फेंकना भारी पड़ रहा था. क्योंकि वो जब-जब बॉलिंग रनअप ले रहे थे अरुण जेटली स्टेडियम में 'कोहली-कोहली' के नारे लग रहे थे. मैच में एक समय ऐसा भी आ गया जब विराट ने नवीन की हूटिंग करने से दर्शकों को मना किया. कुछ देर बाद उन्होंने बीच मैदान में नवीन को गले भी लगाया. मैच के बाद भी विराट और नवीन के बीच गलबहियां होती हुई दिखी. नवीन से कड़वाहट खत्म होने के बाद अब कोहली की गंभीर से भी दोस्ती हो गई है. कहने का अर्थ यह है कि छह महीने के अंदर कोहली ने नवीन और गंभीर से अपने गिले शिकवे दूर कर लिए हैं.
aajtak.in