IPL 2024 RR vs GT Match Highlights: तेवतिया-राशिद ने राजस्थान के जबड़े से छीनी जीत... 'संजू की सेना' का विजयरथ रुका

IPL 2024 RR vs GT Match Highlights: आईपीएल में बुधवार को गुजरात टाइटन्स (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच जयपुर में बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की. जबकि संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम इस सीजन में अपना पहला मैच हारी है.

Advertisement
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ राहुल तेवतिया. (@BCCI) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ राहुल तेवतिया. (@BCCI)

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

IPL 2024 RR vs GT Match Highlights: शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (GT) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में धूम मचा दी है. गुजरात ने बुधवार (10 अप्रैल) को जयपुर में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह इस सीजन में राजस्थान पहली हार है.

संजू की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने इस सीजन के शुरुआती अपने चारों मैच जीते थे. मगर पांचवें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टीम की यह 6 मैचों में तीसरी जीत है.

Advertisement

तेवतिया-राशिद ने राजस्थान से छीनी जीत

इस मुकाबले में 197 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात टीम की शुरुआत शानदार हुई थी. शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 64 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी. कप्तान गिल 44 गेंदों पर 72 और सुदर्शन 29 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए. मगर मिडिल ऑर्डर में गुजरात टीम लड़खड़ा गई थी.

तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने 3 और युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लेकर गुजरात को बैकफुट पर धकेल दिया था. आखिर में गुजरात को 12 गेंदों पर 35 रनों की दरकार थी. तब राहुल तेवतिया और राशिद खान ने बल्ले से धमाल मचाया और राजस्थान के जबड़े से जीत छीन ली. राहुल ने 11 गेंदों पर 22 और राशिद ने 11 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. गुजरात ने 7 विकेट पर 199 रन बनाए.

Advertisement

गुजरात की पारी का स्कोरकार्ड: (199/7, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
साई सुदर्शन 35 कुलदीप सेन 1-64
मैथ्यू वेड 4 कुलदीप सेन 2-77
अभिनव मनोहर 1 कुलदीप सेन 3-79
विजय शंकर 16 युजवेंद्र चहल 4-111
शुभमन गिल 72 युजवेंद्र चहल 5-133
शाहरुख खान 14 आवेश खान 6-157
राहुल तेवतिया 22 रनआउट 7-195

संजू और पराग ने जड़ी आतिशी फिफ्टी

मैच में राजस्थान टीम की शुरुआत खराब रही थी. उसने 42 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद रियान पराग ने 48 गेंदों पर 76 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि कप्तान संजू सैमसन ने 38 गेंदों पर आतिशी अंदाज में 68 रन बनाए.

संजू और पराग ने तीसरे विकेट के लिए 78 गेंदों पर 130 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को 3 विकेट पर 196 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. दूसरी ओर गुजरात के लिए कोई गेंदबाज सफल नहीं हो सका. सिर्फ मोहित शर्मा, उमेश यादव और राशिद खान ही 1-1 विकेट ले सके.

राजस्थान की पारी का स्कोरकार्ड: (196/3, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
यशस्वी जायसवाल 24 उमेश यादव 1-32
जोस बटलर 8 राशिद खान 2-42
रियान पराग 76 मोहित शर्मा 3-172

गुजरात के खिलाफ राजस्थान की टीम फीकी

Advertisement

इस सीजन में भले ही अब तक राजस्थान ने धांसू प्रदर्शन किया हो, लेकिन आईपीएल में ओवरऑल गुजरात के खिलाफ उसका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. गुजरात टीम ने 2022 सीजन से ही एंट्री की है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 6 मैच हुए, जिसमें गुजरात ने 5 और राजस्थान ने 1 ही मैच जीता है.

राजस्थान Vs गुजरात हेड-टु-हेड

कुल मैच: 6
गुजरात जीता: 5
राजस्थान जीता: 1

मैच में ये रही गुजरात-राजस्थान की प्लेइंग-11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल.

गुजरात टाइटन्स: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा और नूर अहमद.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement