IPL 2024, MS Dhoni RCB vs CSK: धोनी की वजह से बाहर हुई चेन्नई सुपर किंग्स? 110 मीटर के छक्के ने यूं पलट दिया मुकाबला!

धोनी ने यश दयाल की गेंद पर लेग साइड में 110 मीटर लंबा छक्का लगाया. देखा जाए तो यह सिक्स ही सीएसके की हार का कारण बना. चूंकि इस सिक्स के चलते गेंद चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर चली गई थी, ऐसे में अंपायर को नई गेंद का इस्तेमाल करना पड़ा.

Advertisement
MS Dhoni (@PTI) MS Dhoni (@PTI)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 19 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लगातार छठी जीत दर्ज करके आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बना ली. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रनों से हरा दिया. आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके के खिलाफ कम से कम 18 रनों से जीत की जरूरत थी. यानी सीएसके यदि 201 रन भी बना लेती तो आरसीबी को पछाड़ वो प्लेऑफ में पहुंच जाती, मगर ऐसा हो नहीं पाया.

Advertisement

...तो धोनी का ये सिक्स बना हार की वजह

सीएसके को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आखिरी ओवर में 17 रन बनाने थे. तब महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा क्रीज पर थे. ऐसे में ये काम कतई मुश्किल नहीं था. आखिरी ओवर में यश दयाल की पहली गेंद फुल टॉस गिर गई, जिसपर धोनी ने लेग साइड में 110 मीटर लंबा छक्का लगाया. वैसे दयाल ने यॉर्कर मारने का प्रयास किया था, मगर गेंद गीली होने के चलते वह ऐसा नहीं कर पाए. हालांकि यश दयाल ने इसके बाद बेजोड़ वापसी करते हुए आरसीबी की नैया पार लगा दी.

देखा जाए तो धोनी द्वारा लगाया गया 110 मीटर का सिक्स सीएसके की हार का कारण बना. चूंकि इस लंबे सिक्स के चलते गेंद चिन्नास्वामी स्टेडियम के पार चली गई थी, ऐसे में अंपायर को नई गेंद मंगानी पड़ी. नई गेंद से यश दयाल ने बाजी पलट दी. वह गेंद सूखी थी, जिसके चलते दयाल उस पर पूरी तरह ग्रिप बना पाए. दयाल ने बैक ऑफ द हेंड स्लोअर गेंदें फेंकी, जिसपर सीएसके के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. दयाल ने स्लोअर गेंद पर ही धोनी को आउट किया था.

Advertisement

कार्तिक ने बताया मैच का टर्निंग पॉइंट!

आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एमएस धोनी के छक्के को मैच का टर्निंग पॉइंट करार दिया. उन्होंने कहा, 'सबसे अच्छी बात यह रही कि धोनी ने मैदान के बाहर छक्का मारा और हमें एक नई गेंद मिली, जिससे गेंदबाजी करना काफी आसान था. यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी की.'

आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मैच के बाद खुलासा किया था कि उनकी योजना धोनी के खिलाफ यॉर्कर गेंदें फेंकने की थी. चूंकि चिन्नास्वामी में हुई बारिश के कारण गेंद गीली हो चुकी थी, इसलिए वह दयाल के हाथ से फिसल गई और लो फुलटॉस हो गई. इसके कारण धोनी ने लंबा सिक्स लगाया. गेंद खो जाने के बाद दयाल को सूखी बॉल मिली, जिसके चलते वह स्लोअर वन डाल पाए.

इस मैच में गीली गेंद से आरसीबी के गेंदबाजों ने कई बार फुलटॉस गेंदें फेंकीं, जिसका फायदा सीएसके के बल्लेबाजों ने उठाया. लॉकी फर्ग्यूसन ने तो दो बीमर भी फेंकीं. कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने मैदान अंपायरों से बार-बार गेंद बदलने का अनुरोध किया, लेकिन उनका अनुरोध खारिज कर दिया. हालांकि धोनी के छक्के के बाद अंपायर को नई गेंद का इस्तेमाल करना ही पड़ा. ये नई गेंद टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement