IPL 2024 LSG vs DC Playing 11 Prediction: लखनऊ से कोई मैच नहीं जीती दिल्ली... आज ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग-11

IPL 2024 में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ टीम ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं. दूसरी ओर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम टेबल में सबसे नीचे हैं. उसने 5 में से सिर्फ एक ही मैच जीता है.

Advertisement
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स. (@BCCI) ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स. (@BCCI)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 12 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

IPL 2024 LSG vs DC Playing 11 Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.

केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ टीम ने अब तक 4 में से 3 मैच जीते हैं. यह टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. दूसरी ओर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली टीम टेबल में सबसे नीचे हैं. उसने 5 में से सिर्फ एक ही मैच जीता है.

Advertisement

लखनऊ से कोई मैच नहीं जीती दिल्ली

लखनऊ टीम का यह तीसरा IPL सीजन है. उसने 2022 सीजन में एंट्री की थी. तब से लेकर अब तक लखनऊ और दिल्ली के बीच 3 मुकाबले हो चुके हैं. मगर हर बार दिल्ली की किस्मत ही खराब रही है. लखनऊ ने हर बार उसे रौंदा है. इस बार ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली टीम यह इतिहास बदलने उतरेगी.

दिल्ली Vs लखनऊ हेड-टु-हेड

कुल मैच: 3
लखनऊ जीता: 3
दिल्ली जीता: 0

मैच में ये हो सकती है दिल्ली-लखनऊ की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्किया, ईशांत शर्मा, खलील अहमद/कुमार कुशाग्र (इम्पैक्ट प्लेयर).

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस/मनीमारण सिद्धार्थ (इम्पैक्ट प्लेयर), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन उल हक और मयंक यादव.

Advertisement

इस तरह बना सकते हैं अपनी फैंटेसी-11

फैंटेसी इलेवन में आप क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, क्विंटन डिकॉक और मयंक यादव में से किसी को कप्तान बना सकते हैं. बाकी इनमें से ही किसी दूसरे को उप-कप्तान बना सकते हैं.

फैंटेसी इलेवन में ये होंगे बेस्ट

विकेटकीपर- केएल राहुल, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत, क्विंटन डिकॉक.
बल्लेबाज - ट्रिस्टन स्टब्स, देवदत्त पडिक्कल, 
ऑलराउंडर - अक्षर पटेल, क्रुणाल पंड्या, ललित यादव.
गेंदबाज- कुलदीप यादव, मयंक यादव.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement