MS Dhoni-Daryl Mitchell IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी हिले तक नहीं!14 करोड़ के डेर‍िल म‍िचेल भागे 2 रन, आख‍िरी ओवर में जमकर तमाशा, VIDEO

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का मैच नंबर 49 हुआ. 1 मई को हुए इस मैच को पंजाब ने 7 विकेट से अपने नाम किया. हालांकि इस मैच में चेन्नई की बल्लेबाजी के दौरान ऐसा कुछ महेंद्र सिंह धोनी ने किया, जिसकी फैन्स उनसे उम्मीद नहीं कर रहे थे. जानें आख‍िर क्या हुआ...

Advertisement
महेंद्र स‍िंह धोनी आईपीएल 2024 में पहली बार आउट हुए (PTI Photo) महेंद्र स‍िंह धोनी आईपीएल 2024 में पहली बार आउट हुए (PTI Photo)

aajtak.in

  • चेन्नई ,
  • 02 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

MS Dhoni-Daryl Mitchell Last over Drama | IPL 2024 CSK vs PBKS Match 49: इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उनके घर में घुसकर 7 विकेट से रौंद दिया. 1 मई को यह मुकाबला चेन्नई की होम वेन्यू एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया. यह मैच अपने नतीजे से ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni IPL 2024) की बल्लेबाजी की वजह से चर्चा में रहा. 

Advertisement

इस मुकाबले में धोनी ने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए और वह चेन्नई की पारी की आख‍िरी गेंद पर रन आउट हो गए. इस तरह वह इस आईपीएल सीजन में पहली बार आउट हुए. धोनी जब चेन्नई की पारी के आख‍िरी ओवर में जिसे अर्शदीप सिंह ने फेंका, उसमें डेर‍िल म‍िचेल के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन इस 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऐसा कुछ हुआ, जिसकी फैन्स उनसे उम्मीद नहीं कर रहे थे.

Daryl, you have the best seat in the house! Relax 😎#TATAIPL #CSKvPBKS #IPLonJioCinema #MSDhoni pic.twitter.com/NaM8jGqIUj

— JioCinema (@JioCinema) May 1, 2024

धोनी ने अर्शदीप सिंह की ' लो फुलटॉस' गेंद को लॉन्ग ऑफ दिशा में खेला. शॉट लगते ही म‍िचेल भागे, पर धोनी अपनी ही क्रीज में जमे रहे. इस दौरान धोनी ने रन भागने से भी इनकार कर दिया. नतीजतन, म‍िचेल को दोबारा क्रीज में आना पड़ा. धोनी ने म‍िचेल को वापस जाने का इशारा किया था. 

Advertisement

अगर देखा जाए तो एक तरह से म‍िचेल अपने हिस्से के दो रन भागे. हालांकि इससे ठीक अगली गेंद पर धोनी ने छक्का जरूर जड़ दिया.

लेक‍िन जिस तरह धोनी म‍िचेल के साथ 2 नहीं भागे उससे सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स भड़क गए. कई फैन्स का मानना था कि यह तो म‍िचेल का अपमान है. कुछ फैन्स ने यह भी कहा छक्का तो म‍िचेल भी जड़ सकते थे. ध्यान रहे डेर‍िल म‍िचेल वही ख‍िलाड़ी हैं, जिन्हें चेन्नई ने 14 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत अदा करके इस बार अपनी टीम में शामिल किया था. 

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स मैच में क्या हुआ? 

पंजाब किंग्स ने चेन्नई को हराकर अपना लगातार दूसरा मैच जीता है.  चेन्नई ने अब तक 10 में से 5 मुकाबले जीते हैं. इस हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर बरकरार है. दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने 10 में से 4 मैच जीत लिए हैं. इस चौथी जीत के साथ यह टीम अब 8वें से 7वें नंबर पर आ गई है.

Our position in the points table! 😌

Thala for a reason! 👀 pic.twitter.com/nKWjZFm10u

— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 1, 2024

इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 162/7 का स्कोर खड़ा क‍िया.  ऋतुराज 48 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए. मगर उन्होंने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया था. आखिर में आए महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए. पंजाब के लिए प्लेयर ऑफ द मैच हरप्रीत बरार के अलावा राहुल चाहर ने 2 विकेट लिए. जबकि कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया.

Advertisement

जवाब में पंजाब ने 3 विकेट गंवाकर 17.5 ओवर में ही 163 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. पंजाब की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 30 गेंदों पर 46 रन और रिली रोशौ ने 23 बॉल पर 43 रन बनाए  इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 37 गेंदों पर 64 रनों की पार्टनरशिप की और टीम को जीत के करीब पहुंचाया. चेन्नई के लिए शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड गिलसन और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट लिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement