IPL 2022 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का रोमांच मेगा ऑक्शन के साथ जल्द ही शुरू होने वाला है. इस सीजन से दो नई टीमें भी जुड़ने वाली हैं. ऐसे में रोमांच और भी ज्यादा बढ़ने वाला है. मेगा ऑक्शन के चलते सभी फ्रेंचाइजीज ने नई टीम बनाने के लिए कमर कस ली है. इसी बीच पंजाब किंग्स के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं.
दरअसल, पंजाब किंग्स चार खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती थी. यह प्लेयर कप्तान लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह थे. इसी बीच लोकेश राहुल ने टीम के साथ रहने से मना कर दिया है. वे नीलामी में हिस्सा लेकर नई टीम के साथ जुड़ना चाहते हैं. ऐसे में पंजाब फ्रेंचाइजी का खेल बिगड़ गया है.
राहुल के हटने से क्या नुकसान
InsideSport की रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल के हटने के बाद यदि फ्रेंचाइजी मयंक और बाकी प्लेयर्स को रिटेन करती है, तो उसे पहले रिटेन प्लेयर को नियमानुसार 16 करोड़ रुपए कीमत देनी होगी. जबकि मयंक को फ्रेंचाइजी ने एक करोड़ रुपए में खरीदा था. ऐसे में यह फ्रेंचाइजी के लिए बेहद घाटे का सौदा हो सकता है. यही कारण है कि पंजाब फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने बताया कि अब किसी भी प्लेयर को रिटेन करने के बारे में नहीं सोच रहे. नए सीजन में पूरी तरह से नई टीम बनाई जाएगी.
नई टीम लखनऊ की कप्तानी कर सकते हैं राहुल
हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि लोकेश राहुल नई टीम लखनऊ की कप्तानी कर सकते हैं. उनके और लखनऊ फ्रेंचाइजी के बीच तीन सीजन के लिए एग्रीमेंट भी हो गया है. लखनऊ टीम को आरपी संजीव गोएनका ग्रुप ने रिकॉर्ड 7090 करोड़ रुपए कीमत चुकाकर खरीदा है. सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ फ्रेंचाइजी के अधिकारियों और राहुल के बीच कई बार मुलाकात हुई. इस दौरान राहुल टीम की कप्तानी के लिए भी मान गए हैं.
लखनऊ के लिए क्यों खास हो सकते हैं लोकेश राहुल?
यह 5 टीमें इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली या फाफ डु प्लेसिस
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, एनरिच नॉर्खिया
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, कीरोन पोलार्ड, ईशान किशन
कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (14 करोड़ रुपए सैलरी के साथ)
aajtak.in