IPL 2022, Lucknow IPL Team: फैन्स रख पाएंगे लखनऊ टीम का नाम, जानें कैसे आप दे सकते हैं सुझाव

RPSG ग्रुप की लखनऊ टीम लगातार कई फैसले ले रही है और अब टीम ने अपना नाम रखने की तैयारी कर दी है. लेकिन खास बात ये है कि टीम का नाम क्या होगा ये फैन्स तय करेंगे. 

Advertisement
Lucknow IPL Team Lucknow IPL Team

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • आईपीएल में इस बार जुड़ेगी लखनऊ की टीम
  • फैन्स तय कर पाएंगे टीम का क्या होगा नाम

IPL 2022, Lucknow IPL Team: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के नए सीज़न की शुरुआत होने वाली है और इस बार दो नई टीमें भी शामिल हो रही हैं. लखनऊ और अहमदाबाद अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. RPSG ग्रुप की लखनऊ टीम लगातार कई फैसले ले रही है और अब टीम ने अपना नाम रखने की तैयारी कर दी है. लेकिन खास बात ये है कि टीम का नाम क्या होगा ये फैन्स तय करेंगे. 

लखनऊ टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी है कि फैन्स अपनी तरफ से लखनऊ टीम का नाम बता सकते हैं. जो नाम सबसे क्रिएटिव और बेहतरीन होगा, उसपर मैनेजमेंट फैसला लेगा. इसी के बाद से ही लोगों द्वारा अलग-अलग तरह के सुझाव दिए जा रहे हैं. 

लखनऊ टीम ने ट्वीट किया है कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार, टीम का नाम रखेंगे आप. इसके लिए आपको लखनऊ टीम की आधिकारिक वेबसाइट https://www.officiallucknowiplteam.com/ पर जाना होगा और वहां से प्रोसेस शुरू हो जाएगा. 

Advertisement


वेबसाइट पर पहुंचते ही सजेशन का ऑप्शन है, जहां लोग अपने मर्जी का नाम दे सकते हैं. इसके अलावा कुछ पहले से तय नाम भी दिखाई गए हैं, जिनपर आप अपना वोट दे सकते हैं. ऑप्शन में अलग-अलग थीम दी गई हैं, जिनमें ब्रेवहार्ट्स, किंगपिन, ब्रेव, रॉयल समेत कई तरह के ऑप्शन दिए गए हैं. 

गौरतलब है कि लखनऊ टीम आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है, जिसे RPSG ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा है. लखनऊ टीम ने जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लॉवर को मुख्य कोच बनाया है, जबकि गौतम गंभीर को टीम का मेंटर बनाया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement