IPL 2022, Mega Auction: मार्की खिलाड़ियों पर किस टीम ने मारी बाजी? कोलकाता ने 2 खिलाड़ियों पर ही लगाए 20 करोड़

मेगा ऑक्शन में मार्की खिलाड़ियों को लेकर टीमें के बीच एक होड़ देखने को मिली, लेकिन कुछ टीमों ने खिलाड़ियों पर जरूरत से ज्यादा खर्च किए तो कुछ टीमों को कम पैसों में बेहतर विकल्प मिले.

Advertisement
Faf Du Plessis (PTI) Faf Du Plessis (PTI)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST
  • दिल्ली ने मात्र 6.25 करोड़ में वॉर्नर को खरीदा
  • श्रेयस अय्यर बिके 12.25 करोड़ रुपए में

मार्च में खेले जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के लिए 10 मार्की खिलाड़ियों के लिए सभी टीमों के बीच एक होड़ देखने को मिली. श्रेयस अय्यर के लिए लगभग सभी टीमों ने बोली लगाई, अय्यर को अंत में कोलकाता ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा. इससे पहले अय्यर के लिए पहले बेंगलुरु, दिल्ली और कोलकाता के बीच मुकाबला देखने को मिला. जिसके बाद पंजाब, लखनऊ, गुजरात, चेन्नई ने भी बोली लगाई. अय्यर के अलावा शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, ट्रेंट बोल्ट, फॉफ डुप्लेसिस और कैगिसो रबाडा के लिए भी टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला. 

Advertisement

अक्सर देखा जाता है कि मार्की खिलाड़ियों पर टीमें जमकर बोली लगाती हैं, इस बार भी उम्मीद के मुताबिक ही हुआ. कोलकाता ने 12.25 करोड़ रुपए में श्रेयस अय्यर के रूप में एक पोटेंशियल कप्तान और एक बेहतर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मिल गया है. श्रेयस अय्यर ने दिल्ली के लिए कप्तानी की है और बल्ले से भी खूब रन बटोरे हैं. कोलकाता ने इसके अलावा पैट कमिंस को भी अपने हिस्से में किया, कोलकाता ने कमिंस के लिए 7.25 करोड़ रुपए खर्च किए. कोलकाता ने अपने पर्स से लगभग 20 करोड़ रुपए इन दोनों मार्की खिलाड़ियों पर ही खर्च कर दिए. अब उनके पास बाकी टीम तैयार करने के लिए 20 करोड़ रुपए ही बचे हैं. 

... पंजाब किंग्स और RCB ने मारी बाजी

बेंगलुरु को भी एक कप्तान की तलाश थी, लंबे समय तक दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करने वाले फाफ डुप्लेसिस को RCB की कमान मिलने की भी उम्मीद है. ऐसे में 7 करोड़ रुपए में बेंगलुरु के लिए यह डील काफी सफल रही. वहीं, पंजाब ने भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा. धवन राहुल के बाद पंजाब की कमान संभाल सकते हैं और साथ ही मयंक अग्रवाल के साथ एक बेहतर ओपनिंग ओपनिंग विकल्प भी देंगे. पंजाब ने साथ ही दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा. पंजाब को दोनों खिलाड़ी के लिए 17.50 करोड़ रुपए में मिले. पंजाब के लिए यह एक बेहतर डील साबित हो सकती है.

Advertisement

RR- दिल्ली ने भी किया फायदे का सौदा

राजस्थान रॉयल्स ने भी मात्र 13 करोड़ रुपए में रविचंद्रन अश्विन और घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को अपने साथ जोड़ा. अक्सर राजस्थान की गेंदबाजी को लेकर काफी आलोचना रहती है, इस बार मेगा ऑक्शन में इस टीम ने कम खर्चे में 2 बेहतरीन गेंदबाज अपने साथ जोड़े हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने क्विंटन डिकॉक को मात्र 6.75 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं, गुजरात ने मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा. डेविड वॉर्नर एक बार फिर से दिल्ली के लिए खेलते दिखेंगे. वॉर्नर को दिल्ली ने शिखर धवन की रिप्लेसमेंट के तौर पर मात्र 6.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. 

मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में दिल्ली, राजस्थान, बेंगलुरु और पंजाब ने कम खर्च पर अपने साथ बेहतर खिलाड़ियों को जोड़ा है. मार्की लिस्ट के अलावा बाकी खिलाड़ियों पर बोली जारी है. ईशान किशन इस मेगा ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement