IPL 2022, Shane Watson: दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन, करेंगे कोचिंग डेब्यू

लगातार पिछले 2 साल चैम्पियनशिप के नजदीक आकर चूकने के बाद दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए आक्रामक रूप से तैयारियों में जुटी हुई है.

Advertisement
Shane Watson (Getty) Shane Watson (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST
  • दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे शेन वॉटसन
  • बतौर असिस्टेंट कोच करेंगे कोचिंग डेब्यू

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने 15वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों का चयन कर लिया है. अब बारी है अगले महीने से शुरू होने वाली लीग के लिए पूरी तैयारी की. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन को अपनी टीम के साथ बतौर असिस्टेंट कोच शामिल कर सकती है, दूसरी तरफ पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर भी दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े हैं. 

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों धुरंधर खिलाड़ी दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग के साथ काम करते दिख सकते हैं. शेन वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने IPL करियर की शुरुआत की थी. वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है. ऑलराउंडर शेन वॉटसन पहली बार किसी टीम के साथ बतौर कोच नजर आएंगे. उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी कप्तान रिकी पोंटिंग की कप्तानी में किया था.

पोंटिंग की सिफारिश पर दिल्ली से जुड़ेंगे वॉटसन

ऑस्ट्रेलिया के लिए 307 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके शेन वॉटसन को हेड कोच रिकी पोंटिंग की सिफारिश पर दिल्ली कैपिटल्स टीम का असिस्टेंट कोच बनाया जा रहा है. इस लीग में वॉटसन का अनुभव भी दिल्ली के काफी काम आएगा. वॉटसन ने IPL में 145 मुकाबले खेले हैं, उन्होंने 4 शतक के साथ 3874 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में अपने नाम 92 विकेट किए हैं. उन्होंने अपना आखिरी IPL मुकाबला 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला था. 

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वॉटसन चैम्पियनशिप भी जीत चुके हैं, दिल्ली ने पिछले 2 सीजन शानदार खेल दिखाया है और वह चैम्पियनशिप जीतने के करीब भी पहुंचे हैं. वॉटसन का जुड़ना दिल्ली के लिए अनुभव के लिहाज से काफी अहम हो गया है.

वॉटसन के साथ अजीत अगरकर भी दिल्ली के साथ हाल ही में जुड़े हैं. साल 2011 से 2013 तक अजीत अगरकर दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते नजर आए थे. इस सीजन में शेन वॉटसन और अजीत आगरकर दोनों खिलाड़ी अपना कोचिंग डेब्यू करते नजर आएंगे. 

दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग हैं, गेंदबाजी कोच का जिम्मा दिल्ली डेयरडेविल्स के ही पूर्व कप्तान जेम्स होप्स संभाल रहे हैं. बल्लेबाजी कोच प्रवीण आम्रे के साथ अब अजीत आगरकर और शेन वॉटसन बतौर असिस्टेंट कोच जुड़ेंगे. दिल्ली की कप्तानी भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथो में ही होगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement