IPL 2022 Mega Auction: बेहतरीन फॉर्म में ये क्रिकेटर, मेगा ऑक्शन में जमकर लगेगी बोली!

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज बेन मैक्डरमॉट और वेस्टइंडीज के हरफनमौला रोमारियो शेफर्ड को पहली बार आईपीएल का करार हासिल करने की उम्मीद है. इन दोनों खिलाड़ियों के लिए पिछले सत्र में किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी.

Advertisement
Ben Mcdermott and Romario Shephard (Getty) Ben Mcdermott and Romario Shephard (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • इन दो विदेशी खिलाड़ियों पर होगी नजर
  • सभी टीमों के बीच होगी मेगा ऑक्शन में भिड़ंत

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज बेन मैक्डरमॉट और वेस्टइंडीज के हरफनमौला रोमारियो शेफर्ड को पहली बार आईपीएल का करार हासिल करने की उम्मीद है. इन दोनों खिलाड़ियों के लिए पिछले सत्र में किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी. आईपीएल में इस बार 10 टीमें है, जिसके लिए 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. मैक्डरमॉट ने बिग बैश लीग के मौजूदा सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है. 

Advertisement

बिग बैश में बेन मैक्डरमॉट का कमाल

इस 27 साल के खिलाड़ी ने बीबीएल के इस सत्र में सबसे ज्यादा 577 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.86 का रहा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए 17 टी20 अंतरराष्ट्रीय और दो वनडे खेल चुके मैक्डरमॉट ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट से कहा, 'इसमें (आईपीएल नीलामी में बोली लगाना) अब मैं कुछ नहीं कर सकता, यह सभी टीमों पर निर्भर है.'

उन्होंने कहा, 'मैं उत्साहित हूं. यह हमेशा एक रोमांचक समय होता है, मुझे याद है कि पिछले साल रिले मेरेडिथ के लिए बड़ी रकम की बोली लगी थी. उस समय हम न्यूजीलैंड में आइसोलेशन के दौरान होटल के कमरों से उसे देख रहे थे.'

होबार्ट हैरिकेन्स के लिए खेलने वाले बेन मैक्डरमॉट को अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में भी जगह मिली है. पिछले साल, रिले मेरेडिथ (8 करोड़ रुपये) और झाय रिचर्डसन (14 करोड़ रुपये) की बोली लगी थी. 

Advertisement

रोमारियो ने ENG के खिलाफ दिखाया दम

वहीं, वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड ने रविवार को ब्रिजटाउन में दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी ओवर में तीन छक्के और दो चौके जड़े थे. उनकी 28 गेंदों में 44 रनों की नाबाद पारी के बाद भी उनकी टीम हालांकि एक रन से मैच हार गई थी. वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 30 रनों की दरकार थी. शेफर्ड ने वेस्टइंडीज को मुकाबले में जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे. 

इस 27 साल के हरफनमौला ने अपनी पारी में पांच छक्के और चार चौके जड़े और गेंदबाजी के दौरान भी एक विकेट लिया था. उन्होंने एक क्रिकेट वेबसाइट से कहा, 'मेरे हाथ में अभी जो है, मैं उसी पर ध्यान देने की कोशिश कर रहा हूं.'

उन्होंने कहा, 'अगर कोई आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिलता है, तो यह मेरे लिए बहुत अच्छा होगा. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं इसके बारे में नहीं सोचता, मैं इसके बारे में सोचता हूं, लेकिन मैं मैच के दौरान इसके बारे में नहीं सोचने की कोशिश करता हूं. मैं सिर्फ खेल पर ध्यान केंद्रित करता हूं.' शेफर्ड वेस्टइंडीज के उन 41 खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने इस बड़ी मेगा नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement