Champions Trophy 2025 Schedule: घुटनों पर आया पाकिस्तान... चैम्पियंस ट्रॉफी खेलने नहीं जाएगी टीम इंडिया! जानिए कहां होंगे मैच

चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में फरवरी-मार्च में खेली जाएगी. इसका आगाज 19 फरवरी को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जा सकता है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, ICC का एक प्रतिनिधि मंडल 10 से 12 नवंबर तक लाहौर पहुंचेगा और हर एक तैयारियों का जायजा लेगा. इसी दौरान 11 नवंबर को चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल घोषित किया जा सकता है.

Advertisement
बाबर आजम और रोहित शर्मा. बाबर आजम और रोहित शर्मा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

Champions Trophy 2025 Schedule: पाकिस्तान में अगले साल होने वाली ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत सरकार ने पाकिस्तान दौरे पर जाने के लिए अब तक अपनी भारतीय टीम को मंजूरी नहीं दी है. इस खबर के बाद से अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का सिरदर्द बढ़ जाएगा.

इन सभी बातों को देखते हुए अब पाकिस्तानी बोर्ड ने हार मान ली है और चैम्पियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत कराने पर राजी हो गया है. यह खुलासा पीटीआई की रिपोर्ट में हुआ है. जिसमें कहा गया कि भारत अपने सभी मैच UAE में खेलेगा.

Advertisement

भारत के मैच दुबई या शारजाह में हो सकते हैं

पाकिस्तान दौरे पर सबसे बड़ा सवाल सिक्योरिटी को लेकर है. यही वजह भी है कि भारत सरकार रिस्क नहीं लेना चाहती है. PCB सूत्र ने कहा है कि यदि भारत सरकार अपनी टीम को परमिशन नहीं देती है तो वो हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने के लिए तैयार हैं. ऐसे में या तो दुबई या फिर शारजाह में मुकाबले हो सकते हैं.

सूत्र ने कहा, 'PCB चाहता है कि BCCI लिखित में दे कि उन्हें अपनी टीम पाकिस्तान भेजने के लिए अपनी सरकार से अनुमति मिली है या नहीं.' हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया की ओर से यह भी खबर सामने आई है कि 11 नवंबर को चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल जारी किया जा सकता है.

8 टीमों के बीच फाइनल समेत होंगे 15 मुकाबले

Advertisement

चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी-मार्च में खेली जाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो इसका आगाज 19 फरवरी को होगा. जबकि फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जा सकता है. पाकिस्तानी मीडिया द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, ICC का एक प्रतिनिधि मंडल 10 से 12 नवंबर तक लाहौर पहुंचेगा और हर एक तैयारियों का जायजा लेगा. इसी दौरान 11 नवंबर को चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल घोषित किया जा सकता है.

शेड्यूल के मुताबिक, ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के साथ बांग्लादेश टीम रहेगी. जबकि ग्रुप-बी में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को रखा गया है. टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा. चैम्पियंस ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच फाइनल समेत कुल 15 मुकाबले होंगे. यह सभी मैच तीन वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी में कराए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement