टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लिए सात फेरे, मंगेतर धनश्री संग रचाई शादी

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने आज मंगलवार को मंगेतर धनश्री के साथ सात फेरे ले लिए. क्रिकेटर चहल और धनश्री वर्मा दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की घोषणा की. कुछ महीने पहले ही दोनों के बीच रिश्तों का खुलासा हुआ था.

Advertisement
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने लिए सात फेरे (सोशल मीडिया) भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने लिए सात फेरे (सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने आज मंगलवार को मंगेतर धनश्री के साथ सात फेरे ले लिए. क्रिकेटर चहल और धनश्री वर्मा दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की घोषणा की. कुछ महीने पहले ही दोनों के बीच रिश्तों का खुलासा हुआ था और ये जोड़ी सोशल मीडिया पर सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही.

इस जोड़े ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी शादी के दिन की तस्वीरों के साथ वैवाहिक जीवन की शुरुआत का खुलासा किया. यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक ही कैप्शन के साथ अपनी शादी की घोषणा की.

Advertisement

इस साल आईपीएल के लिए दुबई रवाना होने से पहले युजवेंद्र चहल ने धनश्री के साथ सगाई की थी. आईपीएल के दौरान दुबई के अलावा भी कई अन्य जगहों पर दोनों को कई बार एक साथ देखा गया. अगस्त में अनुभवी भारतीय लेग स्पिनर ने अपने रोका समारोह की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने सगाई की थी, और अपने परिवार के साथ "हां" कहा था.

कोरोना वायरस महामारी के बीच युजवेंद्र चहल कुछ जूम वर्कशॉप में इंस्टाग्राम आइकन धनश्री वर्मा के साथ दिखाई दिए थे. धनश्री के इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वह 'डॉक्टर, कोरियोग्राफर, यूट्यूबर और धनश्री वर्मा कंपनी के संस्थापक' हैं और उनके 25 लाख फॉलोअर्स हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement