पूर्व कप्तान कपिल देव को अस्पताल से मिली छुट्टी, आई तस्वीर

पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव को हार्ट अटैक की शिकायत के बाद ओखला स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
kapil Dev (@chetans1987) kapil Dev (@chetans1987)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • 61 साल के हैं पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव
  • कपिल देव की कोरोनरी एंजियोप्लास्टी हुई है
  • गुरुवार को अस्पताल में कराया गया था भर्ती

भारत के पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. वह गुरुवार को हार्ट अटैक की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. 61 साल के कपिल की आपातकालीन कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई.

अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'कपिल देव को आज (रविवार) दोपहर के बाद छुट्टी दे दी गई. वह पहले से अच्छी स्थिति में हैं और जल्दी ही अपनी रोजमर्रा की एक्टिविटी शुरू कर सकते हैं. पूर्व भारतीय तेज गेंजबाज चेतन शर्मा ने ट्विटर पर कपिल देव को अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले फोटो शेयर की है.

Advertisement

फोर्टिस एस्कोर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में हृदय रोग विभाग के निदेशक डॉ. अतुल माथुर ने उनकी आपात कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की. 24 अक्टूबर को सर्जरी के बाद उनकी पहली तस्वीर पूर्व भारतीय तेज गेंजबाज चेतन शर्मा ने साझा की थी. इस तस्वीर में वह सब ठीक होने का इशारा करते दिखे थे.

कपिल देव क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 400 से ज्यादा (434) विकेट अपने नाम कर टेस्ट मैचों में 5000 से ज्यादा रन जुटाए हैं. उन्हीं की कप्तानी में पहली बार भारत ने 1983 में वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था.

देखें: आजतक LIVE TV  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement