Indian Team Schedule: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया रहेगी व्यस्त, सीमित ओवरों के मुकाबले बढ़ाने के मूड में बोर्ड

साल 2022 के अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जने वाले विश्व कप से पहले टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त दिख रहा है. ऐसे में टीम इंडिया कुछ और सीमित ओवर मुकाबले खेल सकती है और बोर्ड एक खास रणनीति के साथ इस हैंडल करने के मूड में है.

Advertisement
BCCI (Getty) BCCI (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज खेल सकती है टीम इंडिया
  • टी-20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया का व्यस्त शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम इसी साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले काफी व्यस्त रहने वाली है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग सीजन (IPL) के बाद कुछ सीमित ओवर मुकाबलों को बढ़ाने के मूड में है. टीम इंडिया मौजूदा शेड्यूल के हिसाब से IPL के बाद टीम इंडिया जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी फिर ठीक एक हफ्ते बाद वह इंग्लैंड और आयरलैंड के दौरे के लिए रवाना हो जाएगी. इसी बीच भारतीय टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर भी विचार कर रहा है. 

Advertisement

बायो-बबल से ब्रेक की भी तैयारी

टी-20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया के व्यस्त शेड्यूल को लेकर बोर्ड में भी मंथन चल रहा है. टीम इंडिया को विश्व कप के लिए तैयार खिलाड़ी भी ढूंढने हैं और साथ ही बायो-बबल, आइसोलेशन नियमों की वजह से विश्व कप से पहले खिलाड़ियों को मानसिक तनाव की स्थिति में नहीं आना पड़े इस बारे में भी सोचना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड भी इन सभी बातों का ख्याल रख रहा है और वह इसके लिए रणनीति भी तय कर रहा है. 

बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, 'बायो-बबल ब्रेक के बारे में बातचीत अभी से शुरू हो गई है. हर एक खिलाड़ी को उनके व्यस्त शेड्यूल की जानकारी दे दी गई है. उन्हें समय दे दिया गया है की वह खुद तय करें वो कब ब्रेक लेना चाहेंगे. हो सकता है हम जिम्बाब्वे एक युवा टीम को भेजे, और एशिय कप हमारे लिए विश्व कप की टीम तय करने के लिए प्राथमिकता होगी.'

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले से ठीक पहले पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर ऋषभ पंत को बायो -बबल से ब्रेक दिया गया. साथ ही दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से भी आराम दिया गया है. 

बोर्ड इसके साथ ही दो अलग-अलग टीमों को भी तैयार कर सकता है, पिछले साल इंग्लैंड दौरे में भी टीम इंडिया ने यह रणनीति अपनाई थी. सीनियर टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही थी, वहीं एक युवा टीम श्रीलंका के दौरे पर गई थी. इस साल भी बोर्ड कुछ दौरों पर यह रणनीति अपना सकता है. 

भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ लगभग यह साफ कर चुके हैं कि कौन से खिलाड़ी विश्व कप टीम के लिए उनके पास विकल्प के तौर पर मौजूद हैं, एशिया कप सभी खिलाड़ियों के लिए टी-20 विश्व कप की टीम में जगह बनाने का आखिरी मौका होगा. उससे पहले BCCI अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण जिम्बाब्वे और आयरलैंड में टी-20 मुकाबले खेलने का मन बना रहा है. बोर्ड इन टीमों को भी बेहतर रिवेन्यू के लिए अपनी टीम भेजना चाहता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement