IND W vs NZ W, 3rd ODI: एक बार फिर फेल... हरमनप्रीत कौर, अजीबोगरीब तरीके हुईं रन आउट

ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर लंबे समय से बुरे दौर से गुजर रही हैं. बिग बैश लीग में शानदार खेल के बावजूद हरमनप्रीत कौर न्यूजीलैंड दौरे पर 3 वनडे में सिर्फ 33 रन ही बना पाई हैं.

Advertisement
Harmanpreet Kaur (Getty) Harmanpreet Kaur (Getty)

aajtak.in

  • क्वींसटाउन,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST
  • हरमनप्रीत कौर का खराब प्रदर्शन जारी
  • 3 मुकाबलोें में निकले सिर्फ 33 रन

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के दौरे में अपनी पहली जीत का इंतजार है. न्यूजीलैंड ने तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर वनडे सीरीज भी अपने नाम किया. टीम इंडिया के साथ-साथ हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन पर भी सवाल उठ रहे हैं. हरमनप्रीत कौर अब तक इस दौरे के 3 वनडे मुकाबलों में सिर्फ 33 रन बना पाई हैं. हरमनप्रीत दौरे के एकमात्र टी-20 मुकाबले में भी कुछ खास नहीं कर पाई थी.

Advertisement

तीसरे वनडे में हरमनप्रीत सिंह एक अजीबोगरीब तरीके से रनआउट हो गई. हरमनप्रीत कौर ने क्रीज से आगे बढ़कर फ्रैंसेस मैकाय को सीधे खेलने कि कोशिश की, जिसके बाद वह क्रीज से आगे निकल आई. मैकाय के पास गेंद आते ही उन्होंने कीपर केटी मार्टिन की तरफ फेंक दी, जिसके बाद आसानी से मार्टिन ने उन्हें रन आउट कर दिया. हरमनप्रीत कौर मात्र 13 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गई. पहले वनडे में हरमनप्रीत ने 10 और दूसरे वनडे में भी हरमनप्रीत ने सिर्फ 10 रन बनाए. 

लंबे समय से खामोश है बल्ला

टीम इंडिया की ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर के खेल को लेकर अब सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. हरमनप्रीत टीम इंडिया के लिए 110 वनडे मुकाबले खेल चुकी हैं. उनके बल्ले से आखिरी बार हाफ सेंचुरी साल 2021 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ निकली थी. जिसके बाद वह भारतीय टीम के लिए कुछ नहीं कर पाई हैं. वनडे क्रिकेट के साथ टी-20 फॉर्मेट में भी हरमनप्रीत कौर का बल्ला खामोश है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मुकाबले में सिर्फ 12 रन बनाए थे. 

Advertisement

भारतीय टीम के लिए विश्व कप से पहले हरमनप्रीत कौर का फॉर्म चिंता का विषय है. हरमनप्रीत ने पिछले विश्व कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन बनाकर भारत को एक बड़ी जीत दिलाई थी. जिसके बाद फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने 51 रन बनाए थे. वह विश्व कप के लिए भारतीय टीम की एक अहम सदस्य हैं और विश्व कप से पहले उनके बल्ले से एक बड़ी पारी निकलना काफी जरूरी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement