IND vs WI: टीम इंडिया ने आखिरी टी20 में विंडीज को दी करारी मात, सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा

टीम इंडिया ने विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया. रविवार को आयोजित आखिरी टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 88 रनों से मात दी. इस पांचवें टी20 मैच में कप्तान रोहित, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार और सूर्यकुमार यादव को आराम दिया गया था. जिसके चलते हार्दिक पंड्या ने टीम की कप्तानी की.

Advertisement
Team India Team India

aajtak.in

  • लॉडरहिल (फ्लोरिडा),
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:40 AM IST
  • भारत ने विंडीज को 88 रनों से हराया
  • टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम की

टीम इंडिया ने लॉडरहिल में आयोजित सीरीज के पांचवें एवं आखिरी टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 88 रनों से मात दे दी. इसी के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 188 रन बनाए थे. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 15.4 ओवर में 100 रन पर ही सिमट गई. भारतीय टीम की जीत के हीरो श्रेयस अय्यर और स्पिन बॉलर्स रहे.

Advertisement

हार्दिक कर रहे थे कप्तानी

नियमित कप्तान रोहित की जगह टीम की बागडोर संभाल रहे हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. जिसके बाद श्रेयस अय्यर ने दूसरे ओपनर  ईशान किशन (13 गेंद में 11 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 38 और दीपक हुड्डा के साथ दूसरे विकेट के लिए महज 7.1 ओवर में 76 रन की साझेदारी की. दीपक हुड्डा ने 25 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने 40 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के जड़े.

संजू-कार्तिक का नहीं चला बल्ला

भारतीय टीम एक समय तीन विकेट पर 135 रन बेहतर स्थिति में थी लेकिन आखिरी के ओवरों टीम उम्मीद के मुताबिक तेजी से रन नहीं बना सकी. संजू सैमसन (15 रन) एक बार फिर नाकाम रहे, वहीं दिनेश कार्तिक (12 रन) लगातार दूसरे मैच में फिनिशर की भूमिका नहीं निभा सके. कप्तान हार्दिक ने आखिरी ओवर में रन आउट होने से पहले 16 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 28 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज के लिए ओडियन स्मिथ ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिए.

Advertisement

हेटमायर ने बचाई लाज

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ शिमरोन हेटमायर (35 गेंद में 56 रन) बल्ले से कुछ योगदान दे सके. भारतीय स्पिनरों ने 9.2 ओवर में 43 रन देकर सभी 10 विकेट चटकाए. इसमें रवि विश्नोई ने 2.4 ओवर में 16 रन देकर चार, वहीं अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट लिए.

सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी भारतीय टीम ने चार अनुभवी खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और बैटर सूर्यकुमार यादव की जगह अंतिम एकादश में ईशान, कुलदीप, हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर को शामिल किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement