IND vs WI, T20I Series: ऋषभ पंत का हुआ प्रमोशन, विंडीज सीरीज के लिए उप-कप्तान बने

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया है. पंत स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की जगह यह दायित्व संभालेंगे.

Advertisement
Rishabh Pant (bcci) Rishabh Pant (bcci)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST
  • भारत-WI के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज
  • पंत को इस सीरीज के मिला उप-कप्तानी का जिम्मा

IND vs WI, T20I Series:भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज बुधवार को होना है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तीनों मुकाबले खेले जाएंगे. वनडे सीरीज में मेहमान टीम का सूपड़ा साफ करने के बाद टीम इंडिया की नजरें टी20 फॉर्मेट में भी फतह हासिल करने पर होंगी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया है. पंत स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की जगह लेंगे, जो हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते तीसरे वनडे एवं आगामी टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे.

Advertisement

बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी. प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते तीन मैचों की इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. चेन्नई के इस खिलाड़ी ने लंबे समय तक चोटिल रहने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ ओडीआई सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी. सुंदर की जगह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है.

आईपीएल 2021 में ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी से भी सबको प्रभावित किया. पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉप पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. हालांकि, वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं रही. पंत ने आईपीएल के 14वें सीजन में 16 मैचों में 34.91 की औसत से 419 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले.

Advertisement

आईपीएल 2022 में भी ऋषभ पंत दिल्ली की कप्तानी संभालते दिखाई देंगे. नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और एनरिक नोर्किया को रिटेन किया था. विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टीम को नए कप्तान की तलाश है. ऋषभ पंत भी कप्तानी की दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं.

भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement