india vs west indies live streaming online score: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरा T-20 मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन पर खेला जाएगा. टीम इंडिया तीन मैचों की इस सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. अब टीम का इरादा तीसरा टी-20 मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम करने का होगा.
दूसरे T-20 मैच भारत के लिए कई सारी चीजें पॉजिटिव रही. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अपने फार्म में आते दिखे. इसके अलावा पंत और वेंकटेश अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी से लोवर मिडिल ऑर्डर को लेकर भारत की चिंताएं खत्म करती दिख रही है. इस मैच में भारत अपनी फील्डिंग को दुरुस्त करने की कोशिश करेगा. इसके अलावा ओपनिंग जोड़ी को भी क्लिक होते हुए देखना चाहेगा.
सवाल- भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच कब और किस समय शुरू होगा?
जवाब- भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच 20 फरवरी को शाम 7.30 बजे IST से शुरू होगा.
सवाल- भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच कहां होगा?
जवाब- भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
सवाल- भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच भारत में तीसरा टी20 मैच का प्रसारण कौन सा चैनल करेगा?
जवाब- भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर उपलब्ध होगा.
सवाल- भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच भारत में खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
जवाब- भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी20 मैच डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम होगा.
तीसरे टी20 के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, रवि विश्नोई, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज टीम: काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोवमेन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, फेबियन एलेन, ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन और शेल्डन कॉट्रेल.
aajtak.in