IND vs WI, Virat Kohli: 'किस्मत नहीं दे रही है कोहली का साथ', फ्लॉप बल्लेबाजी पर आया सुनील गावस्कर का ये बयान

लंबे समय से अपने 71वें शतक का इंतजार कर रहे विराट कोहली के लिए इंतजार और लंबा खिंचता चला जा रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दोनों मुकाबलों में भी वह फेल रहे.

Advertisement
Virat Kohli (PTI) Virat Kohli (PTI)

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 11 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:35 AM IST
  • वेस्टइंडीज के दोनों वनडे में फेल रहे विराट कोहली
  • सुनील गावस्कर ने कहा विराट साथ नहीं दे रही किस्मत

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे में विराट कोहली फेल रहे. उन्होंने पहले वनडे में 8 और दूसरे में 18 रनों की पारी खेली. इन दोनों मुकाबलों में विराट कोहली जल्दबाजी के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के इस प्रदर्शन का दोष उनकी किस्मत को दिया है. 

Advertisement

'बड़ी पारी खेलने के लिए अच्छी किस्मत की जरूरत'

विराट कोहली को अपने 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार है. सुनील गावस्कर का मानना है कि उन्हें बड़ी पारी खेलने के लिए अच्छी किस्मत की जरूरत होती है. जब उनसे पूछा गया कि विराट कोहली की बल्लेबाजी से इस वक्त भाग्य ने दूरी बनाई हुई है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'हर बल्लेबाज को थोड़ा बहुत किस्मत का साथ चाहिए. जब वो बल्लेबाजी करें तब बल्ले का किनारा मिस हो, जब गेंद उनके बल्ले का किनारा ले तब फील्डर कैच ड्रॉप कर दे.' 

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज ने विराट कोहली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है. बेहतर तरीके शॉर्ट बॉल का इस्तेमाल किया. ओडियन स्मिथ ने विराट कोहली के काफी अच्छी तरह से विकेट के लिए सेट-अप किया था.'

Advertisement

जल्दबाजी में शॉट खेलने के चक्कर में विकेट गंवा रहे

दूसरे वनडे में विराट कोहली 18 रन बनाकर ओडियन स्मिथ का विकेट के पीछे शिकार बने थे. विराट दोनों मुकाबलों में जल्दबाजी में शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से आखिरी इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में निकला था. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट को पहले दो मुकाबलों में हुई गलतियों से सबक लेकर विकेट पर उतरना होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement