टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने छह विकेट पर 156 रन बनाए. भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए.जवाब में रोहित शर्मा के तूफानी 40 रनों ने टीम के जीत की नींव रखी. सूर्यकुमार यादव के 34 और वेंकटेश अय्यर के 24 रनों ने भारत को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. दोनों ने 26 बॉल पर 48 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की.
2018 से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 10 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने नौ मैचों में बाजी मारी है. वहीं घर से बाहर वेस्टइंडीज ने पिछले 12 में से 11 टी20 मुकाबले गंवाए हैं.
टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच गई है. अब उसे जीत के लिए 12 बॉल पर नौ रन बनाने हैं. सूर्यकुमार यादव 28 और वेंकटेश अय्यर 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं. क्लिक करें- Rohit Sharma Catch, Ind Vs Wi T20: रोहित शर्मा ने मुश्किल कैच को बनाया आसान, फैन हो गए ट्विटर यूजर्स, Video
अब भारत को 18 गेंदों पर 19 रन बनाने हैं. सूर्यकुमार यादव 26 और वेंकटेश अय्यर नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं. शेल्डन कॉट्रेल के पिछले ओवर में 13 रन आए. क्लिक करें- Nicholas Pooran, IND vs WI: निकोलस पूरन का कमाल, IPL में 10.75 करोड़ में बिके... अब इंडिया के खिलाफ खेली ताबड़तोड़ पारी
16 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है. भारत का स्कोर चार विकेट पर 126 रन है. सूर्यकुमार यादव 15 और वेंकटेश अय्यर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को चौथा झटका लग चुका है. ऋषभ पंत (8) को शेल्डन कॉट्रेल ने चलता कर दिया है. भारत का स्कोर 118/4. अब भारतीय टीम को 31 बॉल पर 39 रनों की दरकार है.
विराट कोहली (17) अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. कोहली को फैबियन एलन ने लॉन्ग ऑफ पर खड़े पोलार्ड के हाथों कैच आउट कराया. 13 ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 103 रन है. सूर्यकुमार यादव 8 और ऋषभ पंत एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिर गया है. ईशान किशन की संघर्षपूर्ण पारी का अंत हो गया है. उन्हें रोस्टन चेज ने फैबियन एलन के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद भारत- 93/2.
भारतीय पारी में 10 ओवर का खेल हो चुका है. इस दौरान भारत ने एक विकेट पर 80 रन बनाए हैं. ईशान किशन 30 और विराट कोहली आठ रन बनाकर खेल रहे हैं. अब भारतीय टीम को 60 बॉल पर 78 रनों की दरकार है.
वेस्टइंडीज के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. रोहित शर्मा 40 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें रोस्टन चेज ने डीप मिडविकेट बाउंड्री पर ओडियन स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. विराट कोहली अब बल्लेबाजी करने उतरे हैं.
सात ओवर्स के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 18 बॉल पर 40 और ईशान किशन 24 बॉल पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. पिछले दो ओवर में महज छह रन आए हैं.
भारत टीम के 50 रन पूरे हो गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 38 और ईशान किशन 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. रोहित ने अपनी पारी में चार चौके एवं तीन छक्के लगाए हैं. वहीं ईशान किशन तीन चौके की बदौलत 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं. पांच ओवरों में भारत - 57/0.
चार ओवरों में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 44 रन है. रोहित शर्मा 34 और ईशान किशन नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं. क्लिक करें- Ravi Bishnoi, Ind Vs Wi: रवि बिश्नोई का डेब्यू टी20 में डबल धमाका, जहीर खान और अजित अगारकर के क्लब में शामिल
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. रोहित शर्मा एक और ईशान किशन दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. शेल्डन कॉट्रेल ने वेस्टइंडीज के लिए पहला ओवर डाला.
भारत को पहले मुकाबले में जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य मिला है. वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. भारत की ओर से रवि बिश्नोई और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए.
भारत को छठी सफलता मिल गई है. निकोलस पूरन 43 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें हर्षल पटेल ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया. विंडीज का स्कोर 18 ओवर में 135/6. क्लिक करें- Ind Vs Wi, 1st T20: रोहित शर्मा ने विराट कोहली के कहने पर लिया रिव्यू, अंपायर ने दे दी वाइड, भारी कन्फ्यूजन! Video
निकोलस पूरन ने 38 बॉल पर चार छक्के एवं इतने ही चौके की मदद से अर्धशतक पूरा कर लिया है. 16.3 ओवर में वेस्टइंडीज 120/5.
वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट गिर गया है. अकील हुसैन को दीपक चाहर ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. फिलहाल निकोलस पूरन 36 और कीरोन पोलार्ड शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. 14 ओवर के बाद वेस्टइंडीज- 94/5. क्लिक करें- Ravi Bishnoi, Ind Vs Wi T20: रवि बिश्नोई से डेब्यू में हुई गलती, कैच पकड़ा लेकिन फिर भी हो गया छक्का
पदार्पण कर रहे रवि बिश्नोई ने एक ओवर में दो विकेट चटका दिए हैं. सबसे पहले बिश्नोई ने रोस्टन चेज को एलबीडब्ल्यू आउट किया. फिर तीन गेंद बाद रोवमैन पॉवेल (2 रन) को वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच आउट करा दिया. वेस्टइंडीज का स्कोर 11 ओवर में -74/4.
नौ ओवरों का खेल समाप्त हो चुका है. इस समय वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 63 रन है. निकोलस पूरन तीन छक्के की मदद से 23 और रोस्टन चेज एक रन बनाकर क्रीज पर हैं. चहल के इस ओवर में भारत ने अपना एक रिव्यू भी गंवा दिया. क्लिक करें- Ind Vs Wi 1st T20: रोहित 16 करोड़...WI के खिलाफ उतरी प्लेइंग-11 में किसकी IPL सैलरी ज्यादा?
वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिर गया है. चहल ने काइल मेयर्स को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. मेयर्स ने 24 बॉल पर 31 रन बनाए. सात ओवर्स के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 51/2.
5 ओवर्स के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 35 रन है. काइल मेयर्स पांच चौकों की मदद से 23 और विकेटकीपर निकोलस पूरन सात रन बनाकर क्रीज पर हैं. क्लिक करें- IND vs WI T20, Ravi Bishnoi debut: खेतों में प्रैक्टिस से टीम इंडिया तक का सफर, जानिए रवि बिश्नोई का संघर्ष
तीन ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 18 रन है. काइल मेयर्स 12 और निकोलस पूरन एक रन बनाकर क्रीज पर हैं. भुवनेश्वर कुमार ने दो ओवर में नौ रन देकर एक विकेट लिया है. वहीं दीपक चाहर ने एक ओवर की गेंदबाजी में आठ रन लुटाए हैं.
भारत को पहले ही ओवर में सफलता मिले गई है. भुवनेश्वर कुमार ने ब्रैंडन किंग (4 रन) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. पहले ओवर के बाद विंडीज- 4/1.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग XI): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन, शेल्डन कॉट्रेल. क्लिक करें- Ind Vs Wi 1st T20, Playing 11: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले मैच में 'कुलचा' को नहीं मिला मौका, इस प्लेयर को डेब्यू को मौका
भारतीय टीम में पांच बल्लेबाज, एक ऑलराउंडर, दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाज को जगह मिली है.
भारत (प्लेइंग XI): ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
रात्रि का मुकाबला होने के चलते ओस का प्रभाव रहेगा. ऐसे में दूसरी बैटिंग करने वाली टीम फायदे में रह सकती है.
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.