Ind Vs Wi T20, Playing 11: पहले मैच में दिखेगा कुलचा का कमाल? ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया उसके खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज करेगी. रोहित शर्मा मैच में इस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकते हैं...

Advertisement
Rohit Sharma (Twitter/BCCI) Rohit Sharma (Twitter/BCCI)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20
  • यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा

India vs West Indies 1st T20: वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया उसके खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज करेगी. सीरीज का पहला मैच बुधवार (16 फरवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. 

पहले टी20 में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं. केएल राहुल हैमस्ट्रिंग की शिकायत के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में टीम के पास ईशान के अलावा दूसरे ओपनर के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ भी मौजूद हैं. 

Advertisement

श्रेयस और सूर्यकुमार संभालेंगे मिडिल ऑर्डर

इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली का नंबर आएगा. मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर को मौका मिलना लगभग तय है. छठे बल्लेबाज के तौर पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ही टीम को मजबूती देते दिखेंगे. अय्यर ने हाल ही में चौथे नंबर की कमी पूरी की है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 80 रन की मैच विनिंग पारी भी खेली थी.

दीपक-शार्दुल साथ उतर सकते हैं

वहीं, यदि गेंदबाजी की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में कुलचा की जोड़ी यानी स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के साथ उतर सकते हैं. तेज गेंदबाजी की बागडोर मोहम्मद सिराज के अलावा ऑलराउंडर दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर के कंधों पर रह सकती है.

पहले टी20 के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11

Advertisement
  • भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज.
  • वेस्टइंडीज टीम: काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोवमेन पॉवेल, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, फेबियन एलेन, ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन और शेल्डन कॉट्रेल.

पिच रिपोर्ट

ईडन गार्डन्स की पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलने की ज्यादा उम्मीद है. पिच पर अच्छा बाउंस, कैरी और उछाल मिल सकता है. हालांकि ड्यू फेक्टर भी अहम हो सकता है. ऐसे में टॉस की भूमिका भी काफी अहम हो जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement