IND vs SL Predicted Playing XI: क्लीन स्वीप पर नजर, इन खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम में जगह

India vs Sri Lanka second test Predicted Playing XI: भारतीय टीम मोहाली में धमाकेदार जीत के बाद बेंगलुरु में भी बड़ी जीत की ओर देखेगी. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव लगभग तय माना जा रहा है.

Advertisement
Rahul Dravid with Captain Rohit Sharma (PTI) Rahul Dravid with Captain Rohit Sharma (PTI)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:31 AM IST
  • जयंत यादव का बाहर बैठना तय
  • अक्षर या सिराज में से एक को मिलेगी जगह

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में भारतीय टीम ने पारी और 222 रनों से धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की थी. बेंगलुरु में टीम इंडिया सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. टीम इंडिया को इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में खेली गई टेस्ट सीरीज में हार और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मुकाबलों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत मिली थी. टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा भी अपने टेन्योर की शुरुआत एक बड़ी जीत के साथ करना चाहेंगे. 

Advertisement

टीम इंडिया ने बेंगलुरु में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम में एक अहम बदलाव किया था, टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव को बायो बबल से ब्रेक देकर चोट से हाल ही में उबरे अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया था. अक्षर पटेल ने साल 2021 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था, जिसके बाद से लगातार वह भारतीय टीम के लिए लाल गेंद से विकेट निकाल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद उन्हें चोट की वजह से लंबे समय तक बाहर बैठना पड़ा था. 

Preps 🔛 👌#TeamIndia gear up for the pink-ball Test in Bengaluru 👍 👍#INDvSL @Paytm pic.twitter.com/wsDGhIiJ0o

— BCCI (@BCCI) March 11, 2022

अक्षर या सिराज में से एक को मिलेगा मौका

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को जयंत यादव की जगह मौका दिया जा सकता है. अक्षर के अलावा मोहम्मद सिराज भी अपनी दावेदारी सामने पेश कर रहे हैं. दरअसल पिंक बॉल तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है और बेंगलुरु की कंडीशन भी नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों को खासी मदद दे सकती है, जिसकी वजह से टीम इंडिया जयंत यादव की जगह मोहम्मद सिराज को भी मौका दे सकती है. 

Advertisement

ऑलराउंडर जयंत यादव का बेंगलुरु टेस्ट से बाहर होना लगभग तय है और उनकी जगह मोहम्मद सिराज या अक्षर पटेल में से किसी एक को ही मौका मिलेगा. अक्षर पटेल ने भारत के लिए पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेले पिंक बॉल टेस्ट में 11 विकेट हासिल कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया था. इस बदलाव के अलावा मोहाली की टीम ही बेंगलुरु में खेलने के लिए उतर सकती है. 

संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहील, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement