मोहाली में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की पारी से जीत हुई है. भारत ने टेस्ट के तीसरे दिन ही श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हरा दिया है. इसी के साथ भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. इस मैच में रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के सबसे बड़े स्टार साबित हुए.
जिन्होंने बैटिंग करते हुए पहली पारी में नाबाद 175 रन बनाए, साथ ही मैच में 9 विकेट भी झटके. रवींद्र जडेजा को शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. विराट कोहली के करियर का यह 100वां टेस्ट मैच था, जिसमें भारत की यह शानदार जीत हुई है.
स्पिनर्स के आगे फेल हुए श्रीलंकाई खिलाड़ी
बॉलिंग में टीम इंडिया ने कमाल दिखाया और भारत के स्पिनर्स के आगे श्रीलंकाई टीम टिक नहीं पाई. अगर पहली पारी की बात करें तो श्रीलंका सिर्फ 174 रन ही बना पाई. पहली पारी में भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट निकाले, जबकि जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 विकेट मिले. श्रीलंका की ओर से पहली पारी में सिर्फ पथुम निसांका ही 62 का स्कोर कर पाए, बाकि बल्लेबाज बड़े स्कोर में नाकाम रहे.
दूसरी पारी में भी यही हाल रहा और श्रीलंकाई टीम भारत की फिरकी के आगे घूमती दिखी. इस बार रविचंद्रन अश्विन ने पारी में तीन विकेट लिए, साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में कपिल देव को पछाड़ दिया. कपिल देव के नाम टेस्ट में 434 विकेट थे, रविचंद्रन अश्विन उनसे आगे निकल गए हैं. दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 3, रवींद्र जडेजा ने 4 और मोहम्मद शमी ने 2 विकेट लिए.
बल्लेबाजी में दिखा भारत का जलवा
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की थी. भारत को अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा 29 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. भारत की ओर से बाद में विराट कोहली ने 45, हनुमा विहारी ने 58 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया ने बड़े स्कोर की ओर कदम ऋषभ पंत के धुआंधार 96 रनों की पारी से बढ़ाया.
इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 27, मयंक अग्रवाल ने 33 रनों की पारी खेली. लेकिन टीम इंडिया के सबसे बड़े स्टार रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने अपने करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 175 रनों की पारी खेली, इसमें 17 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इसी के दम पर भारत ने पहली पारी में 574 रनों का स्कोर बनाया.
aajtak.in