India vs SriLanka 3rd T20 Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत पहले ही दो मैच जीतकर इस सीरीज पर कब्जा जमा चुका है. ऐसे में इस आखिरी मैच को जीतकर भारत सीरीज को क्लीनस्वीप करना चाहेगा. वहीं, श्रीलंका अपनी इज़्ज़त बचाने के लिए मैदान में उतरेगा.
रोहित शर्मा के अगुवाई में पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 62 रन से मात दी थी. वहीं, दूसरे मुक़ाबले में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया था.
> भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच कब और किस समय शुरू होगा?
भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 27 फरवरी को शाम 7 बजे IST से शुरू होगा.
> भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच कहां होगा?
भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.
> भारत बनाम श्रीलंका के बीच भारत में तीसरा टी20 मैच का प्रसारण कौन सा चैनल करेगा?
भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर प्रसारित होगा.
> भारत बनाम श्रीलंका के बीच भारत में तीसरा टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच डिज्नी+हॉटस्टर ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम होगा. इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स aajtak.com पर भी पढ़ सकते हैं.
संभावित टीम -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, युजवेंद्र चहल.
श्रीलंका: पी. निशांका, के. मिशारा, सी. असालंका, डी. चांदीमल (विकेटकीपर), जी. लियान्गे, डी. शनाका (कप्तान), सी. करुणारत्ने, डी. चमीरा, एल. कुमारा, वी. वांदेरसे, पी. जयाविकरामा
ये भी पढ़ें -
aajtak.in