Ind vs SL 2nd Test: आउट होने के बाद भौंचक्के रह गए विराट कोहली, पिच को काफी देर तक घूरा

23 रनोंं पर आउट होने के बाद विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक का इंतजार और लंबा हो गया है. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था.

Advertisement
Virat kohli (twitter) Virat kohli (twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST
  • भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच
  • विराट कोहली 23 रन बनाकर हुए आउट

Ind vs SL 2nd Test: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है. मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. ऐसे में भारतीय फैन्स को उम्मीद थी कि टीम इंडिया के बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे. लेकिन उनकी उम्मीदों पर कुछ हद तक पानी फिर गया.

पूर्व कप्तान विराट कोहली से तो काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर पाए. कोहली पार्ट टाइम स्पिनर धनंजय डि सिल्वा की नीची रहती हुई गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. कोहली ने 48 बॉल पर 23 रनोंं का योगदान दिया.

Advertisement

वैसे कोहली आउट होने के बाद हक्का-बक्का रह गए और पिच को निहारते दिखे. बेंगलुरु की इस पिच को लेकर पहले ही दिन सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं.पहले ही दिन 13 से ज्यादा विकेट गिर गए हैं. ऐसे में मुकाबला मोहाली टेस्ट मैच की तरह तीन दिनों के अंदर भी खत्म हो सकता है.

श्रेयस अय्यर शतक से चूके

भारत ने पहली पारी में 252 रनोंं का स्कोर खड़ा किया. श्रेयस अय्यर ने 92 रनोंं की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 98 गेंदों का सामना किया एवं 10 चौके और चार छक्के उड़ाए. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 39 और हनुमा विहारी ने 31 रनोंं का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं धनंजय डि सिल्वा को दो और सुरंगा लकमल को एक सफलता हासिल हुई.

Advertisement

कोहली के शतक का इंतजार जारी

23 रनोंं पर आउट होने वाले कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक का इंतजार और लंबा हो गया है. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था. तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में 136 रनोंं की पारी खेली थी. वह भारतीय टीम का पहला डे-नाइट टेस्ट था, जिसे टीम ने पारी और 46 रन से जीता था.




 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement