भारत-श्रीलंका के बीच दूसरे टी-20 में साफ रहेगा मौसम, बरसेंगे रन

भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज का गुवाहाटी में होने वाला पहला मुकाबला बारिश में धुलने से निराश क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुशखबरी है.

Advertisement
Virat Kohli Virat Kohli

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 06 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

  • इंदौर में बारिश की आशंका नहीं
  • गुवाहाटी में रद्द हुआ था मुकाबला

भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज का गुवाहाटी में होने वाला पहला मुकाबला बारिश में धुलने से निराश क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुशखबरी है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दोनों देशों के बीच कल मंगलवार को इंदौर में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच में मौसम साफ रहेगा और इस दौरान बारिश की आशंका नहीं है.

Advertisement

विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मैच यहां मध्यप्रदेश क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के होलकर स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से होना है. मौसम विभाग के अधिकारी ने ‘भाषा’ को बताया कि इन दिनों इंदौर में रात नौ बजे के बाद ओस पड़ रही है.

लिहाजा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की दूसरी पारी में खिलाड़ियों को मैदान पर ओस के प्रभाव का सामना करना पड़ेगा. एमपीसीए के मुख्य क्यूरेटर समंदर सिंह चौहान ने बताया कि इस मैच के दौरान होलकर स्टेडियम के मैदान को ओस के असर से बचाने के लिए पिछले तीन दिन से इस पर विशेष रसायन का छिड़काव किया जा रहा है.

इसके साथ ही, मैदान की घास पर पिछले तीन दिन से पानी का छिड़काव नहीं किया है ताकि मुकाबले के दौरान यह सूखा बना रहे. उन्होंने कहा, 'हमें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को क्रिकेट के फटाफट प्रारूप में मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच चौकों-छक्कों से भरपूर मुकाबला देखने को मिलेगा.'

Advertisement

भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज के पहले मैच में रविवार को गुवाहाटी में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. नतीजतन यह मुकाबला रद्द कर दिया गया था. इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच पुणे में 10 जनवरी को खेला जाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement