Ind Vs Sa: कोहली की वनडे कप्तानी, रहाणे की जगह! चयनकर्ता लेंगे मिशन अफ्रीका के लिए कड़ा फैसला

टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान मंगलवार को हो सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि चयनकर्ता इस बार कई कड़े फैसले ले सकते हैं.

Advertisement
Virat Kohli (Photo: PTI) Virat Kohli (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान जल्द
  • विराट कोहली की वनडे कप्तानी पर फैसला संभव

न्यूजीलैंड को मात देने के बाद भारतीय टीम अब मिशन अफ्रीका के लिए तैयार होगी. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के कारण ये दौरा कुछ वक्त के लिए टला और थोड़ा छोटा भी हुआ. लेकिन अब 26 दिसंबर से भारत को अपना पहला मुकाबला खेलना है. माना जा रहा है कि मंगलवार देर शाम तक इस दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉडल का ऐलान हो सकता है. 

भारत को इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टेस्ट मैच खेलने हैं, ऐसे में टीम चयन में कुछ चौंकाने वाले नाम देखने को मिल सकते हैं. सबसे अहम ये है कि विराट कोहली की वनडे कप्तानी को लेकर भी चयनकर्ता सख्त फैसला ले सकते हैं. 

विराट कोहली से ली जाएगी वनडे की कप्तानी?

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी कप्तानी छोड़ दी, रोहित शर्मा को अब कमान दी गई है. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि टी-20 के बाद वनडे फॉर्मेट में भी विराट कोहली को लेकर चयनकर्ता फैसला ले सकते हैं. विराट की अगुवाई में टीम का रिकॉर्ड भले ही बेहतर रहा हो, लेकिन कोई बड़ा टूर्नामेंट टीम नहीं जीत पाई है. 

ऐसे में विराट कोहली सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते दिखाई देंगे. हालांकि, क्योंकि वनडे मुकाबले टेस्ट सीरीज के बाद होने हैं, ऐसे में चयनकर्ता अभी सिर्फ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड का भी ऐलान कर सकते हैं.

Advertisement

रहाणे-पुजारा की जगह जाएगी?

वनडे से इतर अगर टेस्ट फॉर्मेट की बात करें तो सबसे ज्यादा निगाहें अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर हैं. क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों की फॉर्म खराब चल रही है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम मैनेजमेंट उन्हें बाहर बैठाने का फैसला ले सकता है. कोच राहुल द्रविड़ भी इस तरह के संकेत दे चुके हैं कि टीम के चयन को लेकर अब सख्त फैसले उठाने पड़ सकते हैं और खिलाड़ियों से बात करनी होगी. 

अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा के लिए मुश्किल ये भी है कि अब कई युवा खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर ने टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया है. साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए केएल राहुल, रोहित शर्मा की वापसी होगी तो कई खिलाड़ियों की प्लेइंग-11 से छुट्टी हो सकती है.

साथ ही अगर अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा को मौका मिलता भी है, तो रहाणे की टेस्ट फॉर्मेट से उप-कप्तानी छिनी जा सकती है और अब रोहित शर्मा को ही टेस्ट में उप-कप्तान बनाया जा सकता है. रोहित शर्मा ने हाल के वक्त में टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन किया है. 

इन खिलाड़ियों के अलावा ईशांत शर्मा की भी टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है, ताकि प्लेइंग-11 में मोहम्मद सिराज के लिए जगह बनाई जा सके. ईशांत की फॉर्म खराब है, लेकिन विदेशी पिचों पर उनका अनुभव काम आ सकता है. वहीं, मोहम्मद सिराज ने घरेलू और विदेशी धरती पर लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए फैसला लेना आसान नहीं होगा. 

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement