Ind Vs Sa T20: ड्रॉ में भी जीत...0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी, टीम इंडिया ने बनाया ये रिकॉर्ड

कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ करवा ली है. यह घर में हुई लगातार नौवीं सीरीज़ है जब टीम इंडिया को हार का सामना नहीं करना पड़ा है.

Advertisement
Ind Vs Sa (File Pic) Ind Vs Sa (File Pic)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST
  • भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज़ 2-2 से ड्रॉ हुई
  • पहले 0-2 से पिछड़ गई थी टीम इंडिया

कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने उतरी टीम इंडिया (Team India) ने इसे 2-2 से ड्रॉ करवा लिया है. शुरुआती दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने इस सीरीज़ में जबरदस्त वापसी की और 2-2 की बराबरी पर स्कोर ले आई. बेंगलुरु में खेला गया फाइनल मुकाबला रद्द हो गया, वरना टीम इंडिया के पास सीरीज जीतने का मौका था.  
ड्रॉ में भी जीत है...

Advertisement

युवा कप्तान ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाल रहे थे. उनके दोनों ही शुरुआती मैच खराब गए और टीम इंडिया मुकाबले हार गई. लेकिन बाद में भारत ने वापसी की और 0-2 से पिछड़ने के बाद भी 2-2 तक सीरीज का स्कोर पहुंचा दिया. 

अगर टीम इंडिया इस सीरीज़ को 3-2 से अपने नाम कर लेती. तो ये पहली बार होता जब किसी पांच मैच की द्विपक्षीय सीरीज़ में किसी टीम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद टी-20 सीरीज़ जीती हो. 

भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज़- (Ind Vs Sa T20 Series)
•    पहला टी-20: साउथ अफ्रीका 7 विकेट से जीता
•    दूसरा टी-20:  साउथ अफ्रीका 4 विकेट से जीता
•    तीसरा टी-20: भारत 48 रनों से जीता
•    चौथा टी-20: भारत 82 रनों से जीता
•    पांचवां टी-20: मैच बारिश की वजह से रद्द

Advertisement

एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया

टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज़ को ड्रॉ पर खत्म करवाया और इसे गंवाया नहीं. इसी के साथ भारतीय टीम ने एक स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम किया. टीम इंडिया घर में खेली गईं पिछली 9 सीरीज़ में से एक भी सीरीज़ हारी नहीं है. जी, ये एक रिकॉर्ड है. भारत ने या तो सीरीज़ जीती है या फिर उसे ड्रॉ करवा दिया है, किसी में भी हार नहीं मिली है. 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो 2006 से 2010 के बीच 8 सीरीज़ इसी तरह अविजीत रही थी. भारत ने ये रिकॉर्ड 2019 से शुरू किया था और अब 2022 में ये आंकड़ा लगातार 9 सीरीज़ तक पहुंच गया है.  

1.    साउथ अफ्रीका बनाम भारत- 1-1 (2019)
2.    बांग्लादेश बनाम भारत- 2-1 (2019)
3.    वेस्टइंडीज़ बनाम भारत- 2-1 (2019)
4.    श्रीलंका बनाम भारत- 2-0 (2019)
5.    इंग्लैंड बनाम भारत- 3-2 (2020)
6.    न्यूजीलैंड बनाम भारत- 3-0 (2022)
7.    वेस्टइंडीज़ बनाम भारत- 3-0 (2022)
8.    श्रीलंका बनाम भारत- 3-0 (2022)
9.    साउथ अफ्रीका बनाम भारत- 2-2 (2022) 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement