भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया सीरीज की समाप्ति के बाद अब साउथ अफ्रीका दौरे पर गई है. साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया को तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. दोनों देशों के बीच पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका शुरुआती मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा था.
क्या वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे चाहर?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भारतीय टीम में जगह मिली थी. हालांकि चाहर अब तक टीम इंडिया के साथ जुड़ नहीं पाए हैं. चाहर का बाकी दो टी20 मुकाबले में भी खेलना संदिग्ध है. चाहर की अनुपस्थिति में भारत के पास तेज गेंदबाजी के सिर्फ तीन विकल्प बचते हैं. चाहर वनडे टीम का भी हिस्सा हैं और संभावना है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम से जुड़े सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के एक सीनियर अधिकारी ने समचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'दीपक अभी तक डरबन में टीम के साथ नहीं जुड़े हैं क्योंकि उनके परिवार के एक करीबी सदस्य को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराने की आवश्यकता थी. दीपक चाहर को अपने परिवार के सदस्य की देखभाल करने की जरूरत थी, इसलिए उन्होंने ब्रेक की अनुमति ली.'
बीसीसीआई समझता है जब तक दीपक चहर के परिवार का सदस्य पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता, तब तक चाहर की मानसिक स्थिति अच्छी नहीं होगी और इसलिए अगर वह अभी टीम में शामिल नहीं होना चाहते हैं तो उन्हें छूट दी जाएगी. दीपक चाहर ने चोटिल होने के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज के जरिए टीम में वापसी की थी.
इंजरी के चलते लंबे समय तक बाहर थे चाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रायपुर में खेला गया मैच उनका टी20 प्रारूप में भारत की तरफ से पिछले साल अक्टूबर के बाद पहला मैच था. उस मैच में दीपक चाहर ने चार ओवर में 44 रन देकर दो विकेट लिए थे. हालांकि चाहर मेडिकल इमरजेंसी के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच के लिए अनुपलब्ध थे.
दीपक चाहर का अंतरराष्ट्रीय टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सात रन देकर छह विकेट है. पावरप्ले में अपनी स्विंग गेंदबाजी के कारण चाहर भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के अहम सदस्य रहे हैं और टीम प्रबंधन चाहता है कि उन्हें अधिक से अधिक मैच खेलने का मौका मिले. 31 साल के चाहर ने भारत के लिए 13 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. चाहर ने वनडे में 16 और टी20 इंटरनेशनल में 31 विकेट लिए हैं.
3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल (टाइमिंग भारतीय समयानुसार)
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ, रात 8.30 बजे
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग, रात 8.30 बजे
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ, शाम 4.30 बजे
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल, शाम 4.30 बजे
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन, दोपहर 1.30 बजे
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे
aajtak.in