Ind Vs SA, ODI Team: धवन की वापसी में खलल? वनडे टीम के लिए इन दो युवाओं ने ठोका दावा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए जल्द ही टीम का ऐलान होगा. विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले दो युवा सितारों ने टीम में एंट्री के लिए अपना दावा ठोक दिया है.

Advertisement
Shikhar Dhawan (File Photo) Shikhar Dhawan (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ जल्द होगा टीम का ऐलान
  • विजय हजारे ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

Ind Vs SA, ODI Team: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले देश में खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी पर हर किसी की नज़रें हैं. इस टूर्नामेंट में किया जा रहा प्रदर्शन वनडे सीरीज के चयन के लिए काफी अहम होगा. माना जा रहा था कि शिखर धवन की वनडे टीम में वापसी हो सकती है और वह साउथ अफ्रीका का दौरा कर सकते हैं. 

Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में शिखर धवन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, अभी उनके बल्ले से कोई बड़ा स्कोर नहीं निकला है. दिल्ली की ओर से खेलते हुए शिखर धवन ने पिछली तीन पारियों में 14, 12, 0 रन ही बना पाए हैं. 

ऐसे में शिखर धवन की वापसी पर संशय इसलिए हो रहा है, क्योंकि दूसरी ओर वेंकटेश अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ऋतुराज लगातार तीन शतक जड़ चुके हैं, जबकि वेंकटेश ने अभी दो शतक जड़ दिए हैं. 

यही कारण है कि ऋतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम में चयन के लिए अपना दावा ठोक दिया है. तीन मैचों की सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ बतौर ओपनर अपने दावेदारी ठोक रहे हैं, तो वहीं वेंकटेश अय्यर बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की जगह लेना चाहते हैं. 

Advertisement

तीसरा ओपनर कौन?

असली लड़ाई शिखर धवन और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच होगी, क्योंकि टीम इंडिया के पास पहले ही रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे ओपनर हैं. ऐसे में अगर किसी तीसरे ओपनर का चयन होना है, तो उसमें ऋतुराज या शिखर धवन का एक चयन हो सकता है. 

विजय हजारे ट्रॉफी में वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ रन ही नहीं बनाए हैं, बल्कि विकेट भी झटके हैं. ऐसे में उनके साउथ अफ्रीका जाने की उम्मीदें ज्यादा हैं. टीम इंडिया के लिए ये दौरा इसलिए भी अहम है, क्योंकि रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट टीम का कप्तान बनने के बाद ये पहली सीरीज़ थी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement