Ind Vs SA: कैसे होगी वनडे सीरीज... कोहली बाहर, रोहित पर सस्पेंस, कौन संभालेगा टीम की कमान?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज पर संकट के बादल हैं. विराट कोहली ने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है, जबकि रोहित शर्मा अभी चोटिल हैं. वनडे के कप्तान बने रोहित शर्मा सीरीज तक फिट होंगे या नहीं, इसपर अभी सस्पेंस है.

Advertisement
Virat Kohli, Rohit Sharma (File: @BCCI) Virat Kohli, Rohit Sharma (File: @BCCI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज
  • वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे पूर्व कप्तान विराट कोहली

Ind Vs SA: कोरोना संकट के बीच हो रहा भारत का साउथ अफ्रीका दौरा संकट से घिरता नज़र आ रहा है. पहले ओमिक्रॉन के चक्कर में दौरे को छोटा करना पड़ा और उसके बाद लगातार खिलाड़ियों का सीरीज से बाहर होने का सिलसिला चल पड़ा है. चोटिल रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं, तो वहीं विराट कोहली ने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. 

Advertisement

ऐसे में अब ये सस्पेंस बना हुआ है कि क्या रोहित शर्मा वनडे सीरीज तक फिट हो पाएंगे. जानकारी के मुताबिक, रोहित शर्मा की हैम्स्ट्रिंग खिंच गई है, उसके बाद उन्हें 3 हफ्ते का आराम करने को कहा गया है. जबकि वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होनी है. 

बीसीसीआई के मुताबिक, रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हुए हैं और उनकी जगह प्रियंक पंचाल को टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि अभी तक साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी नहीं हुआ है, बस ये जानकारी दी गई है कि वनडे टीम के कप्तान अब रोहित शर्मा होंगे. 

हालांकि, अगर रोहित शर्मा तीन हफ्तों में फिट हो जाते हैं तो वह वनडे टीम की कमान संभाल सकते हैं. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो बीसीसीआई को एक नए कप्तान की तलाश करनी होगी. 

Advertisement

केएल राहुल, श्रेयस अय्यर या ऋषभ पंत?
अभी तक वनडे टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा थे, लेकिन वो अब कप्तान बन गए हैं. ऐसे में उप-कप्तान की जगह खाली है, भविष्य को देखते हुए टीम को नया उप-कप्तान भी मिल सकता है. ऐसे म् तीन नाम रेस में सबसे आगे हैं, जिनमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत का नाम सबसे आगे है. 

तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं और तीनों ही सफल रहे हैं. ऐसे में भविष्य के लीडर के तौर पर देखते हुए इन तीनों को तैयार किया जा सकता है. अगर रोहित शर्मा भी वनडे सीरीज में उपलब्ध नहीं होते हैं, इनमें से किसी एक को साउथ अफ्रीका सीरीज की कमान मिल सकती है. अभी केएल राहुल का नाम सबसे आगे है, क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई वह टी-20 सीरीज में भी वही उप-कप्तान थे. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement