भारत-अफ्रीका वनडे सीरीज में वापसी करेंगे श्रेयस अय्यर? जानें क्या है BCCI का प्लान

श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान पेट में गंभीर चोट लगी, जिससे उनकी तिल्ली में कट और इंटरनल ब्लीडिंग हुई थी. बीसीसीआई ने उनके पूरी तरह फिट होने तक उन्हें खेलने की अनुमति न देने का फैसला किया है. अय्यर का दक्षिण अफ्रीका वनडे श्रृंखला से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है.

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चोटिल हुए थे श्रेयस अय्यर (Photo: ITG) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चोटिल हुए थे श्रेयस अय्यर (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे श्रृंखला में खेलने की संभावना बेहद कम है. अय्यर को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते समय पेट में गंभीर चोट लग गई थी. इस हादसे में उनके तिल्ली (स्प्लीन) में कट (लैसरेशन) आ गया और इंटरनल ब्लीडिंग हुआ. इसके बाद अय्यर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वे कई दिनों तक आईसीयू में रहे, जिसके बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया.

Advertisement

अय्यर IND vs SA वनडे से बाहर?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस अय्यर का दक्षिण अफ्रीका वनडे श्रृंखला में खेलना संभावना से बाहर है, जो 30 नवंबर से शुरू होगी. सूत्र के मुताबिक, बीसीसीआई और चयन समिति दोनों ही उनकी वापसी को लेकर जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते.
अय्यर को भारत की वनडे टीम का अहम हिस्सा माना जाता है और वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के सबसे सफल बल्लेबाज़ों में से एक रहे थे.

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को मिली सिडनी हॉस्पिटल से छुट्टी, BCCI ने जारी किया नया मेडिकल अपडेट

एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'उन्हें पूरी तरह से फिट होने में अभी समय लगेगा और बोर्ड उनकी वापसी को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. वे दक्षिण अफ्रीका वनडे श्रृंखला से बाहर रह सकते हैं.'

अय्यर को कैसे लगी चोट

Advertisement

यह हादसा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान हुआ, जब अय्यर ने हार्दिक राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का एक ओवरहेड कैच पकड़ने के लिए पूरी लंबाई में छलांग लगाई. गेंद पकड़ते समय वे बाईं ओर ज़ोर से गिरे और तुरंत पसलियों को पकड़ लिया. शुरुआत में यह सामान्य चोट लग रही थी, लेकिन स्कैन रिपोर्ट में पता चला कि उनके तिल्ली (स्प्लीन) को गंभीर आंतरिक चोट पहुंची है, जिसके लिए चिकित्सकीय उपचार की ज़रूरत पड़ी.

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर को Spleen में लगी चोट, जानें कितनी खतरनाक और कैसे होता है इलाज

टीम फिज़ियो कमलेश जैन और मेडिकल स्टाफ ने उन्हें मैदान से बाहर ले जाया और अस्पताल भेजा गया. शुरुआती जांच में पसलियों की चोट का संदेह था, लेकिन बाद में विस्तृत स्कैन में असली गंभीरता सामने आई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement