IND vs SA First T20: पहले टी20 मैच से पहले खिलाड़ियों को बड़ी राहत, नियमों में ये बदलाव

यदि भारतीय टीम पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो वह लगातार सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड बना लेगी. भारत फिलहाल 12 जीत के साथ अफगानिस्तान और रोमानिया की बराबरी पर है​​​​​​​.

Advertisement
Team IND Players (PTI) Team IND Players (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • भारत-SA के बीच पहला टी20 मैच
  • बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज आज से (9 जून) टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी कड़ी में पहला टी20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम की कप्तानी ऋषभ पंत संभालने जा रहे हैं, जो उनका बतौर कप्तान भारत के लिए पहला इंटरनेशनल मुकाबला रहने वाला है.

दिल्ली में फिलहाल भीषण गर्मी पड़ रही है, ऐसे में रात का मैच होने के बाद खिलाड़ियों को उमस भरे मौसम का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि खिलाड़ियों के लिए राहत की बात यह है कि मुकाबले के दौरान 10-10 ओवरों के बाद ड्रिंक्स ब्रेक का प्रावधान रहेगा.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप में भी बदलना पड़ा था नियम

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने ताजा मौसमी हालातों के मद्देनजर यह फैसला किया है. आमतौर पर टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में पारी के दौरान कोई ब्रेक नहीं लिया जाता है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान आईसीसी ने यूएई की भीषण गर्मी को देखते हुए मुकाबलों के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक लेने की अनुमति दी थी.

साउथ अफ्रीकी कप्तान ने कही ये बात

दिल्ली की गर्मी को लेकर टेम्बा बावुमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "हमें उम्मीद थी कि यहां गर्मी होगी, लेकिन इतनी गर्मी होगी यह नहीं पता था. हम भाग्यशाली हैं कि मैच रात में खेले जा रहे हैं, क्योंकि रात में आप गर्मी को झेल सकते हैं. दिन में लोग गर्माी से निजात पाने के लिए खुद की देखभाल करने में लगे हैं. गर्मी में बहुत अधिक पानी पिएं और जितना हो सके मानसिक रूप से फ्रेश रहें.'

Advertisement

भारत के पास इतिहास रचने का मौका

यदि भारतीय टीम पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो वह लगातार सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड बना लेगी. भारत फिलहाल 12 जीत के साथ अफगानिस्तान और रोमानिया की बराबरी पर है. 12 मैचों के इस शानदार सफर में भारत ने अफगानिस्तान (1), नामीबिया (1), स्कॉटलैंड (1), न्यूजीलैंड (3), वेस्टइंडीज (3) और श्रीलंका (3) को मात दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement