दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले टीम इंडिया मुंबई में तैयारियों में जुटी है. साथ ही खिलाड़ी यहां कुछ वक्त Isolation में भी बिताएंगे. भारतीय टेस्ट टीम के दो अहम खिलाड़ी पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी तैयारियों में जुट गए हैं. रहाणे और पंत ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली के साथ प्रैक्टिस की. कांबली ने लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे कुछ टिप्स भी दिए.
इंग्लैंड दौरे से लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज तक अजिंक्य रहाणे का बल्ला खामोश रहा है. रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट शतक मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल दिसंबर में लगाया था.
कांबली ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर की हैं जिसमें कांबली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत के साथ उनके बेटे क्रिस्टियानो भी नजर आ रहे हैं. कांबली ने लिखा कि उन्हें अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए मदद करने में काफी आनंद आया और साथ ही उनके बेटे को भी कुछ टिप्स मिले.
विनोद कांबली ने भारतीय टीम के लिए 17 टेस्ट मैच खेले हैं और 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए हैं. कांबली के नाम लगातार 4 टेस्ट पारियों में 4 शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है. इन 4 पारियों में पहली दो पारियों में कांबली ने दोहरे शतक जड़े थे.
ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं थे, उन्हें लगातार चल रही क्रिकेट की वजह से आराम दिया गया था. पंत पहली बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगे. वहीं अजिंक्य रहाणे दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.
दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका भी लगा, उपकप्तान रोहित शर्मा चोट के चलते दौरे से टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं. रोहित की जगह गुजरात के बल्लेबाज प्रियंक पंचाल को शामिल किया गया है.
aajtak.in