IND vs SA, 2nd Test Weather Report: टूट ना जाए टीम इंडिया का सपना, हाथ आए मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन?

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, लेकिन बारिश ने एक बार फिर विलेन की भूमिका निभाई है....

Advertisement
Rain in Johannesburg Test (Twitter/BCCI) Rain in Johannesburg Test (Twitter/BCCI)

aajtak.in

  • जोहानिसबर्ग,
  • 06 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST
  • इंडिया-साउथ अफ्रीका जोहानिसबर्ग टेस्ट
  • भारतीय टीम ने 240 रन का टारगेट दिया

India vs South Africa 2nd Test: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, लेकिन बारिश ने एक बार फिर विलेन की भूमिका निभाई है. टेस्ट के तीसरे दिन (5 जनवरी) को भारतीय टीम ने 240 रन का टारगेट सेट किया था. जोहानिसबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने इतना बड़ा लक्ष्य अब तक हासिल नहीं किया है.

Advertisement

चौथे दिन साउथ अफ्रीका को 2 विकेट पर 118 रन से आगे खेल शुरू करना था, लेकिन बारिश ने मैच शुरू ही नहीं होने दिया. भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे मैच शुरू होना था, लेकिन शाम को 6 बजे तक बारिश के कारण मैच शुरू ही नहीं हुआ. एक्यूवेदर की मानें तो गुरुवार को पूरे दिन जोहानिसबर्ग में बारिश की संभावना है, ऐसे में खेल होना मुश्किल है.

सिर्फ दो और विकेट लेकर मैच जीत सकती है इंडिया टीम

मैच जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को अब भी 122 रन की जरूरत है और उसके हाथ में 8 विकेट बाकी हैं. भारतीय टीम को सिर्फ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर और टेम्बा बवुमा का विकेट लेना है, इसके बाद टीम में कोई बड़ा बल्लेबाज नहीं है. यानी पूरा मैच भारतीय टीम के हाथ में ही है. ऐसे में बारिश होना कहीं न कहीं, भारतीय टीम की जीत में बड़ी रुकावट है. 

Advertisement

शुक्रवार को जोहानिसबर्ग में बारिश की संभावना 80%

यदि चौथे दिन यानि गुरुवार को बारिश के कारण मैच नहीं हो सका तो 5वें दिन भी खेल होना बेहद मुश्किल है. Accuweather के मुताबिक, शुक्रवार यानी 7 जनवरी को जोहानिसबर्ग में बारिश की संभावना 80% है. बारिश भी कम नहीं बल्कि 4.7 मिमी होने की आशंका है. आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे. तापमान न्यूनतम 15 और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यानि कुल मिलाकर 5वें दिन भी बारिश के कारण खेल होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है.

इस मैदान पर साउथ अफ्रीका ने इतना बड़ा टारगेट चेज नहीं किया

एक खास बात यह भी है कि इस मैदान पर अभी तक साउथ अफ्रीका ने 240 जितने बड़े टारगेट का पीछा नहीं किया है. जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर साउथ अफ्रीका की टीम कभी भी 220 से ज्यादा रन चेज़ नहीं कर पाई है. ऐसे में इस नई टीम के सामने ये चुनौती होगी कि इस रिकॉर्ड को तोड़ें.

टीम इंडिया अब तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती

भारतीय टीम ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की पहले से ही बढ़त बना ली है. यदि यह दूसरा टेस्ट भी भारतीय टीम जीतती है, तो वह सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लेगी. इस तरह वह साउथ अफ्रीका में पहली बार कोई द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज जीतने का इतिहास रच देगी. हालांकि, इसके लिए टीम इंडिया को बारिश का साथ मिलना जरूरी है. फिलहाल, बारिश मैच में विलेन ही बनती दिखाई दे रही है. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में इससे पहले 7 टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें से 6 हारीं और एक ड्रॉ रही.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement