India Vs Pakistan ODI World Cup Match Update: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच रखने पर पाकिस्तान की आपत्ति पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी

ICC World Cup 2023 India Vs Pakistan Match: क्रिकेट वर्ल्ड 2023 को लेकर ICC ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. भारत और पाकिस्तान का बहुप्रत‍िक्ष‍ित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. लेकिन, ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान इस स्टेडियम में खेलने को लेकर खौफ में आ गया है. वहीं पाकिस्तान अभी वर्ल्ड कप शेड्यूल को लेकर सरकार की भी मंजूरी लेगा.

Advertisement
भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद होगा (प्रतीकात्मक फोटो/बीसीसीआई) भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद होगा (प्रतीकात्मक फोटो/बीसीसीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 28 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

India Vs Pakistan Match 15 October 2023 ODI: ICC ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच चर्च‍ित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम होगा. वहीं टूर्नामेंट की शुरुआत इसी मैदान पर 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगी

हालांकि, पाकिस्तान शुरुआत से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलने को लेकर खौफ में दिख रहा है. वहीं, पाकिस्तान के पूर्व ख‍िलाड़ी जावेद मियांदाद ने तो भारत में वर्ल्ड कप ना खेलने को लेकर गीदड़भभकी दी थी. इसी बीच पाकिस्तान ने वर्ल्ड शेड्यूल को लेकर सरकार से मंजूरी लेने की बात कही है. 

Advertisement

अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल को लेकर उठी तमाम आपत्त‍ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC) ने खारिज कर दिया है. ऐसे में पाकिस्तान की इस मामले में भी मुंह की खानी पड़ी है. आईसीसी और बीसीसीआई ने मंगलवार को भारत के खिलाफ पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में निर्धारित किया था. यह पहले से ही वर्ल्ड कप शेड्यूल ड्राफ्ट में तय था. पाकिस्तान वर्ल्ड कप में अपनी वेन्यू को बदलवाना चाहता था. वहीं पाकिस्तान ने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों की वेन्यू भी चेंज करने को कहा था, जिसे ICC ने नहीं माना है. 

क्ल‍िक करें: भारत-पाकिस्तान के बीच इस साल होंगे 5 महामुकाबले, जानिए कैसे?

क्या अफगान‍िस्तान से भी डर बैठा पाकिस्तान 

पाकिस्तान टीम प्रबंधन के अनुसार, पीसीबी ने आईसीसी और बीसीसीआई से अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मैच को चेन्नई से बेंगलुरु और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को बेंगलुरु से चेन्नई में शेड्यूल करने को कहा था. पाकिस्तान टीम प्रबंधन को चिंता थी कि चेपॉक के मैदान (चेन्नई) में स्पिनरों को मदद मिलेगी, इससे अफगानिस्तान के खिलाफ टीम को नुकसान होगा. अफगान‍िस्तान के पास राश‍िद, मुजीब, नबी जैसे वर्ल्ड क्लास स्प‍िनर हैं. 

Advertisement

मुंबई में भी नहीं खेलना चाहती बाबर की टीम 

ICC ने पाकिस्तान की किसी भी आपत्ति या अनुरोध पर ध्यान नहीं दिया है. यहां तक कि सेमीफाइनल भी मुंबई और कोलकाता में निर्धारित किया गया है. पीसीबी ने आईसीसी को बता दिया है कि वह राजनीतिक और राजनयिक कारणों से मुंबई में खेलने में सहज नहीं है. 

पाकिस्तान के अनुरोध पर विचार नहीं करना अपेक्षित था क्योंकि यह आम तौर पर आईसीसी द्वारा संभावित सुरक्षा खतरे पर आयोजन स्थलों पर चिंताओं को संबोधित करता है, न कि क्रिकेट स्टेडियम पर. 

PCB सरकार के पास भेजेगी शेड्यूल, अब तक NOC जारी नहीं हुई

पीसीबी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव अब कम से कम 17 जुलाई तक स्थगित हो गए हैं, यह देखना बाकी है कि बोर्ड वर्ल्ड कप शेड्यूल की घोषणा पर क्या प्रतिक्रिया देता है? वर्तमान में बोर्ड का संचालन अंतरिम अध्यक्ष अहमद शहजाद फारूक राणा कर रहे हैं. वहीं अध्यक्ष पद के लिए नामांकित जका अशरफ को आधिकारिक तौर पर प्रमुख पद का कार्यभार संभालने के लिए बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के वोट जीतने होंगे. 
 
एक आधिकारिक सूत्र ने यह स्पष्ट किया कि शेड्यूल को मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा जाएगा. सूत्र ने कहा, 'वर्ल्ड कप में हमारी हिस्सेदारी और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना, अगर सेमीफाइनल के लिए क्वल‍िफाई करते हैं तो मुंबई में खेलना, यह सब सरकारी मंजूरी पर निर्भर करेगा' 

Advertisement

उन्होंने कहा कि अब तक सरकार ने पीसीबी को भारत की यात्रा के लिए कोई एनओसी जारी नहीं की है. चूंकि यह एक संवेदनशील मुद्दा है इसलिए PCB सरकार से स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद ही आगे बढ़ सकता है.  उन्होंने याद दिलाया, 'हमने आईसीसी को पहले ही सूचित कर दिया है कि टूर्नामेंट में हमारी भागीदारी या वेन्यू के मुद्दे पर PCB को पहले पाकिस्तानी सरकार से मंजूरी लेनी होगी. पाकिस्तान आखिरी बार भारत में 2016 के टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आए था. 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में PAK की आपत्त‍ि पर ये बोला दिग्गज क्रिकेटर 
 
पूर्व क्रिकेटर अतुल वासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मैच पर अपनी राय दी है. अतुल वासन ने वर्ल्ड कप में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नहीं खेलने की मांग के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की. अतुल बोले, 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि हम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच नहीं खेलेंगे. वे आयोजन स्थल बदलने की बात कहकर राजनीति ला रहे हैं और मुझे लगता है कि बोर्ड को इसे छोड़ देना चाहिए. आईसीसी इस मामले में बीसीसीआई का समर्थन करेगा.' 

अतुल ने आगे कहा, ' भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर काफी उत्साह है. लोग टूर्नामेंट से ज्यादा इस मैच के बारे में बात कर रहे हैं. मुझे लगता है कि अब हम काफी आगे बढ़ गए हैं. भारतीय क्रिकेट फल-फूल रहा है. पाकिस्तान के अपने मुद्दे हैं. मैं अब इसे प्रतिद्वंद्विता नहीं मानता. हम उन्हें हराने के बाद न तो बहुत खुश हैं और न ही उनसे हारने के बाद बहुत दुखी होते हैं.

Advertisement

पाकिस्तान का पहला मैच 6, भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को 

भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. वहीं पाकिस्तान की टीम अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को हैदराबाद में क्वल‍िफायर 1 टीम के ख‍िलाफ खेलेगी. 

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली
15 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs क्वालिफायर 2, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
11 नवंबर vs क्वालिफायर 1 , बेंगलुरु

पाकिस्तानी टीम का पूरा शेड्यूल 

6 अक्टूबर vs क्वालिफायर 1, हैदराबाद
12 अक्टूबर vs क्वालिफायर 2 , हैदराबाद 
15 अक्टूबर vs भारत, अहमदाबाद 
20 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु 
23 अक्टूबर vs अफगान‍िस्तान, चेन्नई 
27 अक्टूबर vs साउथ अफ्रीका, चेन्नई 
31 अक्टूबर vs बांग्लादेश, कोलकाता 
4 नवंबर vs न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
12 नवंबर vs इंग्लैंड, कोलकाता

वहीं पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा. टूर्नामेंट का फाइनल रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. 

मुंबई और कोलकाता में होंगे सेमीफाइनल 

वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसमें 45 मुकाबले होंगे. प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य 9 टीमें से खेलेंगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें नॉक-आउट चरण (सेमीफाइनल) के लिए क्वालिफाई होंगी. पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.  फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और 20 नवंबर को रिजर्व डे रखा गया है.

Advertisement

सभी तीन नॉक-आउट मैच दिन-रात के होंगे, ये मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे शुरू होंगे. इस वर्ल्ड कप के दौरान दिन में खेले जाने वाले मुकाबले स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होंगे. टूर्नामेंट में मेजबान भारत के सभी मैच दोपहर 2.00 बजे से हैं. टूर्नामेंट में 6 मुकाबले दिन (सुबह 10:30 से शुरू) के होंगे, जबकि बाकी के मैच दिन-रात्रि (दोपहर दो बजे से) में खेले जाएंगे.

टूर्नामेंट के लिए हैं 12 वेन्यू 

वर्ल्ड कप के दौरान अभ्यास मैच सहित कुल 12 वेन्यू होंगे. ये हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता हैं. हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे.

कौन सी टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल 

पहला सेमीफाइनल मुकाबला पहले और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच होगा. वहीं, दूसरा सेमीफाइनल दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करता है तो वह अपना सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में खेलेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement