India vs Pakistan in Asia Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2023 के सुपर-4 में एंट्री कर ली है. भारतीय टीम ने एशिया कप में अपना दूसरा मैच सोमवार (4 सितंबर) को नेपाल के खिलाफ खेला. बारिश से बाधित इस मैच को टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत लिया. भारतीय टीम का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था.
नेपाल के खिलाफ जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सुपर-4 में एंट्री कर ली है. इसी के साथ अब क्रिकेट फैन्स को भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला भी देखने को मिलेगा. यह मैच 10 सितंबर को हम्बनटोटा में खेला जाएगा. जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को हम्बनटोटा में ही होगा.
पाकिस्तान-नेपाल दोनों के खिलाफ कमियां दिखीं
भारतीय टीम ने एशिया कप में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की थी और 266 रन बनाए थे. बारिश के कारण भारतीय टीम गेंदबाजी नहीं कर सकी थी. मगर उस मैच में कुछ कमियां उजागर हुई थीं.
पाकिस्तानी दर्शकों ने भारत के खिलाफ लगाए नारे, गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब
इसके बाद नेपाल के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने भले ही मैच जीत लिया हो, लेकिन यहां भी कुछ कमियां सामने आईं. अब यदि भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अगला मैच जीतना है और एशिया कप खिताब पर कब्जा जमाना है तो इन कमियों को दूर करना होगा. आइए जानते हैं इन 5 कमियों के बारे में...
- बैटिंग में टॉप ऑर्डर का फ्लॉप प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला था. यह दोनों ही स्टार बल्लेबाज हैं और वनडे फॉर्मेट में डबल सेंचुरी भी लगा चुके हैं. रोहित दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जो वनडे में तीन बार डबल सेंचुरी लगा चुके हैं. मगर अब इन दोनों बल्लेबाजों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और टीम को लगातार अच्छी शुरुआत देनी होगी.
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने 66 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (4), शुभमन गिल (10) और श्रेयस अय्यर (14) सभी सस्ते में आउट हुए. जब दो विकेट जल्दी गिर गए तब तीसरे नंबर पर आए कोहली और फिर अय्यर को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए थी. मगर ऐसा पाकिस्तान के खिलाफ देखने को नहीं मिला.
हालांकि नेपाल के खिलाफ रोहित और गिल ने दमदार बैटिंग की और नाबाद रहते हुए 10 विकेट से मैच जिताया. मगर देखने वाली बात ये है कि नेपाल की गेंदबाजी पाकिस्तान के मुकाबले बेहद कमजोर है. ऐसे में भारतीय टॉप ऑर्डर को मजबूत तैयारी करनी है.
नेपाल के खिलाफ बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम से भारतीय टीम को 23 ओवरों में 145 रनों का टारगेट मिला था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने बगैर विकेट गंवाए 20.1 ओवर में 147 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार अंदाज में फिफ्टी जमाई. उन्होंने मैच में 59 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए. जबकि शुभमन गिल भी 62 गेंदों पर 67 रन बनाकर नाबाद रहे.
- फील्डिंग में करना होगा सुधार
नेपाल के खिलाफ भारतीय टीम की कमजोर फील्डिंग उजागर हुई है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी और शुरुआती 26 गेंदों में ही 3 आसान कैच छोड़ दिए थे. यह कैच श्रेयस अय्यर ने स्लिप में, विराट कोहली ने कवर पॉइंट पर और विकेटकीपर ईशान किशन ने छोड़े थे.
इन जीवनदान का फायदा उठाते हुए ही नेपाल ने भारतीय टीम के खिलाफ 230 रन बना दिए थे. यदि यह तीनों कैच ले लिए जाते, तो शायद नेपाल को 100 या 150 रनों के अंदर भी आउट किया जा सकता था. यदि पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसी ही फील्डिंग रही तो बेड़ागर्क हो सकता है.
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें
- शाहीन को तोड़ नहीं निकाल सके कोहली-रोहित
कोहली और रोहित एक बार फिर तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी के खिलाफ फ्लॉप नजर आए. यह दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा भारतीय टीम मैनेजमेंट भी शाहीन का तोड़ नहीं निकाल सका. रोहित और कोहली को शाहीन ने बोल्ड किया. इससे पहले 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में रोहित और कोहली का शाहीन से सामना हुआ था.
तब भी शाहीन ने ही इन दोनों को आउट किया था. उस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली कैच आउट और रोहित शर्मा LBW हुए थे. पिछली बार की गलती से दोनों दिग्गजों ने सबक नहीं लिया. इस बार भी वो शाहीन का ही शिकार बने.
- निचले क्रम के बल्लेबाज भी चलते बने
पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम ने 66 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ईशान किशन और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टीम को संभाला. दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 138 रनों की रिकॉर्ड पार्टरनशिप की. इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि 7वें नंबर पर रवींद्र जडे़जा और 8वें नंबर पर शार्दुल ठाकुर टीम का स्कोर आगे बढ़ाएंगे.
मगर ऐसा नहीं हो सका. निचले क्रम में आए जडेजा (14) और शार्दुल (3) भी सस्ते में चलते बने. जसप्रीत बुमराह ने कुछ अच्छे शॉट खेले, पर वो भी 16 रन ही बना सके. कुलदीप यादव ने 4 रन बनाए. इस तरह निचले क्रम ने भी कोई साथ नहीं दिया और टीम 266 के स्कोर पर ही सिमट गई. वर्ल्ड कप से पहले इस डिपार्टमेंट में भी सुधार की जरूरत है.
- हर हाल में करनी होंगी बड़ी पार्टनरशिप
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को एक बड़ा सबक यह भी मिला है कि अगले मुकाबलों में हर हाल में बड़ी पार्टनरशिप करना होगा. हालांकि नेपाल के खिलाफ भारत की ओपनिंग जोड़ी ने नाबाद 147 रन बनाए, मगर बड़ी टीमों के खिलाफ भी ऐसा ही प्रदर्शन करना होगा.
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मुश्किल स्थिति में ईशान और हार्दिक ने 5वें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की थी. उनके अलावा दूसरी बड़ी पार्टनरशिप सिर्फ 35 रनों की थी, जो जडेजा और हार्दिक ने की थी.
यदि टॉप-4 बल्लेबाजों ने कोई एक फिफ्टी की भी पार्टनरशिप की होती, तो टीम का स्कोर 300 रनों के पार हो सकता था. या फिर निचले क्रम में एक अर्धशतकीय साझेदारी होना जरूरी था. मगर अब वर्ल्ड कप जीतना है या आगे दमदार प्रदर्शन करना है, तो इस मामले में भी मजबूत तैयारी करना होगी.
aajtak.in